enewsmp.com
Home देश-दुनिया वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 100वें पायदान पर, भारत से बेहतर है पाकिस्तान की स्थित

वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 100वें पायदान पर, भारत से बेहतर है पाकिस्तान की स्थित

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में भूख एक Сगंभीर समस्या है और 119 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 100वें पायदान पर है। भारत उत्तर कोरिया और बांग्लादेश जैसे देशों से पीछे है लेकिन पाकिस्तान से आगे हैं। इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बच्चों में कुपोषण की उच्च दर से देश में भूख का स्तर इतना गंभीर है और सामाजिक क्षेत्र को इसके प्रति मजबूत प्रतिबद्धता दिखाने की जरूरत है। पिछले वर्ष भारत इस सूचकांक में 97वें स्थान पर था। आईएफपीआरआई ने एक बयान में कहा, 119 देशों में भारत 100वें स्थान पर है और समूचे एशिया में सिर्फ अफगानिस्तान और पाकिस्तान उससे पीछे हैं।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░