वाराणसी(ईन्यूज़ एमपी)- आज वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर आये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुक्त सभागार में विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा के दौरान काशी विश्वनाथ ट्रस्ट द्वारा 13 करोड़ की लागत से बनवाये जा रहे अन्न क्षेत्र के निर्माण कार्य को तय समयसीमा में चालू कराये जाने पर जोर देते हुए कहा कि इस अन्न क्षेत्र में जहॉ गरीबों को निःशुल्क भोजन मुहैया कराया जायेगा, वही आम जनमानस भी काफी कम मूल्य पर भोजन कर सकेगा। उन्होने अन्न क्षेत्र में भी स्वच्छ एवं आधुनिक रसोई की व्यवस्था कराये जाने पर जोर दिया। लोक निर्माण विभाग, नगर निगम एवं वीडीए सहित एनएच के अधिकारियों को अपने-अपने सड़कों को अभियान चलाकर गड्ढामुक्त किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने 21 सितम्बर तक शहर की प्रमुख सड़कों को पूरी दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने शत-प्रतिशत एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाये जाने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने उर्जा संचयन पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाय कि दिन के उजाले में कोई स्ट्रीट लाइट न जलने पाये। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस आते वक्त मुख्यमंत्री ने सड़क के दोनो किनारो पर पड़े कूड़े की ढ़ेर को देखकर बैठक में सड़क के किनारे पड़े पालीथिन एवं कूड़ों को साफ कराये जाने का निर्देश अधिकारियो को दिया। उन्होने वाराणसी क्षेत्र में चल रही या पूर्ण हो चुके 17 परियोजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इन परियोजनाओं को जनसामान्य के लिये लोकापर्ण एवं शिलान्यास अपने 22 व 23 सितम्बर को वाराणसी दौरे के दौरान किया जायेगा। पेयजलापूर्ति की समीक्षा के दौरान उन्होने युद्वस्तर पर अभियान चलाकर शत-प्रतिशत दुषित एवं मल-जल पेयजलापूर्ति हर हालत में रोके जाने जाने का निर्देश दिया और पेयजल परियोजनाओं को जनोपयोगी न बनाये जाने पर ,जलनिगम एवं जलकल के अधिकारियों को कार्यवाही करने की हिदायत भी दी। प्रधानमंत्री के 22/23 सितम्बर को आगमन अवसर पर अराजीलाइन विकास खण्ड के शंहशाहपुर में लगने वाले पशु आरोग्य मेला में पशु को पानी, सूखा एवं हरा चारा आदि की व्यवस्था सहित पशुधन के उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण आदि का समुचित इन्तेजाम सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। इस पशु आरोग्य मेला में 1000 पशुधन शामिल होगें। मुख्यमंत्री ने गंगातीरे नस्ल विकसित किये जाने वालो को भी मेला में बुलाये जाने पर जोर देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में उन्हे सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के 22 व 23 सितम्बर को वाराणसी दौरे के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबन्द एवं मुकम्मल इन्तेजाम सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर वाराणसी के चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल सभागार में आयोजित सफाई मित्रों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वच्छता मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का अलख पूरी दुनिया में काशी से जगाये जाने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और प्रधानमंत्री की प्राथमिकता के कार्यक्रम में स्वच्छता कार्य प्रमुख है। स्वच्छता एक आन्दोलन बने और इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुरू हो, तो इसका संदेश पूरी दुनिया में जायेगा। उन्होने इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम का पूरी दुनिया में काशी नेतृत्व करे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जब देश का बागडोर संभाला , उससे पहले राजनैतिक नेतृत्व का अस्थिरता रहा और देश एवं प्रदेश में जो भी विकास योजनायें बनती रही। वह धर्म विशेष एवं वोट बैक के दृष्टिगत् बनायी गयी और योजनाओं में गरीबों को ध्यान नही दिया गया। किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण के साथ ही कहा था कि उनकी सरकार देश के गॉव, गरीब, मजदूर, सफाईकर्मी सहित समाज के अन्तिम पक्ति में बैठे विकास से वंचित मजलूमों की है। देश के प्रधानमंत्री की यह सबसे बड़ी घोषणा रही। उन्होने कहा कि स्वच्छता को सेवा से जुड़ने का जो कार्य शुरू किया गया है, वह अद्भूत है। प्रधानमंत्री को जिनकी चिन्ता है, उनके बीच अपने को आकर मैं आन्नदित हूँ। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के जन धन योजना से 30 करोड़ गरीबों का बैक खाता खोला गया। जिसके माध्यम से वे गरीब लोग जो बैको में जाने को भी नही सोचते रहे। आज बैको से लेन देन करते है। इतना ही नही आम के आम और गुठलियों के भी दाम मुहावरे का उदाहरण देते हुए उन्होने कहा कि गरीब जो बैको में पैसे के अभाव में अपना खाता नही खोल पाते रहे। प्रधानमंत्री ने निःशुल्क बैक खाता खुलवाया और गरीबों के बैक खाते पर अपरिहार्य स्थिति में मृत्यु होने पर दो लाख तक का बीमा तथा धनराशि न होने पर भी बैक खाता के आधार पर 5 हजार रूपये तक की धनराशि अपने बैक खाता से निकालने की व्यवस्था दिया गया। उन्होने बताया कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहने पाये यह सुनिश्चित कराये जाने हेतु हर गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड बनवाया जा रहा है तथा राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ कर यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि कोई भी गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित न रहने पाये। ताकि हर गरीब एवं पात्र व्यक्ति को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान ने अनाज प्राप्त हो सके। हर गरीब व्यक्ति के पास शौचालय हो, यह अभियान चलाया जा रहा है। ताकि दिसम्बर, 2017 तक प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र जनपद वाराणसी पूरी तरह खूले में शौचमुक्त किया जा सके। उन्होने कहा कि प्रत्येक गरीब चाहे शहरी हो या ग्रामीण का ,अपना घर हो इसके लिये प्रशानमंत्री आवास योजना चलाई गई है। उन्होने बताया कि 24 लाख लोगो के पास अपना छत नही है। प्रधानमंत्री अपने आगामी वाराणसी दौरे के दौरान ऐसे 15 हजार गरीब पात्र परिवारों को आवासों का प्रमाण पत्र मुहैया करायेगें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैकड़ों स्वच्छता मित्रों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में उन्होने 50 मोटर साइकिल दस्ते के पुलिस जवानों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने से पूर्व सम्बोधित करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृण किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसने में यह मोटर साइकिल दस्ता प्रभावी होगा। उन्होने कहा कि अपराधियों में कानून का डर अब दिखने लगा है। लेकिन अभी उनमें और डर होना चाहिये। ताकि आम जनमानस राहत की सॉस लेने पाये। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के लक्ष वृक्षारोपण अभियान का पौधारोपण कर , संबल प्रदान किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्डस, प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अनिल राजभर, विधि, न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी, विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक उत्तरी रवीन्द्र जायसवाल, विधायक पिण्डरा अवधेश सिंह, विधायक रोहनियॉ सुरेन्द्र नारायण सिंह, विधायक अजगरा कैलाश सोनकर , विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य सहित प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव पशुधन के अलावा आईजी वाराणसी रेंज, कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी आर0के0भारद्धाज, नगर आयुक्त डा0नितिन बंसल, उपाध्यक्ष वीडीए पुलकित खरें के अलावा जलनिगम, जलकल, लोक निर्माण विभाग आदि विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।