enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले: टाइगर जोन में विकास कार्य, ग्वालियर में टेलीकॉम ज़ोन, किसानों को बोनस

कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले: टाइगर जोन में विकास कार्य, ग्वालियर में टेलीकॉम ज़ोन, किसानों को बोनस

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में 22 अप्रैल मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिए गए। बैठक के बाद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया कि टाइगर बफर जोन में मुठभेड़ों और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए 145 करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ट्रांसफर पॉलिसी अगले मंत्री परिषद की बैठक में प्रस्तुत की जाए। यह पॉलिसी 1 मई से 31 मई तक प्रभावी रहेगी।

ग्वालियर में देश का पहला टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग ज़ोन स्थापित करने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य शासन ने इसके लिए भारत सरकार को सहमति भेज दी है। इस योजना के तहत 12 हजार करोड़ रुपए के निवेश की संभावना है, जिससे लगभग 5 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

गेहूं उपार्जन को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 50 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। समर्थन मूल्य 2425 रुपए के साथ सरकार द्वारा 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस जोड़ा गया है, जिससे किसानों को 2600 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा रहा है।

इंदौर में 27 अप्रैल को एमपीटेक कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा, जिसमें 500 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक किसानों के खातों में 10 हजार 562 करोड़ रुपए की राशि भेजी जा चुकी है। 5 मई तक उपार्जन का लक्ष्य 60 लाख मैट्रिक टन रखा गया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्रीष्मकाल के मद्देनज़र पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश सभी मंत्रियों को दिए हैं ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Share:

Leave a Comment