enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भीषण गर्मी का कहर: पचमढ़ी-इंदौर को छोड़ बाकी पूरा प्रदेश तप रहा, 8 जिलों में हीटवेव अलर्ट

भीषण गर्मी का कहर: पचमढ़ी-इंदौर को छोड़ बाकी पूरा प्रदेश तप रहा, 8 जिलों में हीटवेव अलर्ट

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में गर्मी ने कहर बरपा रखा है। पचमढ़ी और इंदौर को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। बड़वानी, आलीराजपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, रीवा और निवाड़ी जैसे जिलों में लू का प्रकोप जारी है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक एक ट्रफ लाइन सक्रिय है, जिसके चलते गर्म हवाएं मध्यप्रदेश की ओर बह रही हैं। इसी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है।
वहीं आज भी बड़वानी, आलीराजपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, रीवा और निवाड़ी में लू चलने की चेतावनी दी गई है। आम जनता को सावधानी बरतने और दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

Share:

Leave a Comment