सीधी (ईन्यूज़ एमपी): सीधी जिले के बघवार में सोमवार रात तेज रफ्तार ने एक और युवा की ज़िंदगी छीन ली। 21 वर्षीय बीएससी छात्र रिकेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक शांतनु सिंह (23) जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना आज सोमवार रात करीब 8 बजे की है, जब विटारा ब्रेज़ा कार तेज रफ्तार में बघवार के पास से गुजर रही थी। कार बेकाबू होकर खेत में पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। रिकेंद्र सिंह की मौके पर ही जान चली गई, वहीं शांतनु सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़ पड़े। उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घटना के बाद पिपराव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने बताया कि कार की गति बेहद तेज थी, जिसके कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। बतादें कि मृतक रिकेंद्र सिंह ग्राम बघवार का रहने वाला था और बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। वह अब कभी परीक्षा नहीं दे पाएगा, न ही भविष्य के सपने देख पाएगा। वहीं गंभीर रूप से घायल शांतनु सिंह ग्राम बुढ़गौना का निवासी है और उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।