भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के विकास को नई दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को राज्य की 17 नई नीतियों का शुभारंभ करेंगे। ये नीतियां उद्योग, स्टार्टअप, पर्यटन, ऊर्जा, विमानन, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, फिल्म और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए बनाई गई हैं। क्या बदलने जा रहा है? इन नीतियों से मध्यप्रदेश को औद्योगिक और आर्थिक विकास की नई गति मिलेगी। विशेष रूप से स्टार्टअप्स, निर्यात, लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ये हैं वो 17 नीतियां जो बदल देंगी मध्यप्रदेश का भविष्य: 1️⃣ मध्यप्रदेश उद्योग नीति 2025 – निवेशकों के लिए सुनहरा मौका 2️⃣ MSME नीति – छोटे और मध्यम उद्योगों को मिलेगा बूस्ट 3️⃣ एक्सपोर्ट प्रमोशन नीति 2025 – वैश्विक बाजार में MP को नई पहचान 4️⃣ लॉजिस्टिक्स नीति – व्यापार के लिए बेहतरीन परिवहन सुविधा 5️⃣ स्टार्टअप नीति – युवा उद्यमियों को नई उड़ान 6️⃣ एनीमेशन, VR, गेमिंग और एक्सटेंडेड रियलिटी नीति 2025 – डिजिटल क्रांति की ओर कदम 7️⃣ GCC नीति 2025 – ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर के लिए बढ़ावा 8️⃣ सेमीकंडक्टर नीति 2025 – इलेक्ट्रॉनिक्स और चिप मैन्युफैक्चरिंग में नया युग 9️⃣ ड्रोन संवर्धन एवं उपयोग नीति 2025 – आधुनिक तकनीक का विस्तार 🔟 फिल्म पर्यटन नीति 2025 – MP को बनाएंगे बॉलीवुड का हब 1️⃣1️⃣ पर्यटन नीति 2025 – राज्य के ऐतिहासिक स्थलों को मिलेगा ग्लोबल प्रमोशन 1️⃣2️⃣ पम्प हाइड्रो स्टोरेज नीति – सस्टेनेबल ऊर्जा का बढ़ावा 1️⃣3️⃣ सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन 2025 – हर घर को स्वच्छ ईंधन 1️⃣4️⃣ विमानन नीति – एयर कनेक्टिविटी को मिलेगा नया विस्तार 1️⃣5️⃣ नवकरणीय ऊर्जा नीति – स्वच्छ और हरित ऊर्जा का भविष्य 1️⃣6️⃣ स्वास्थ्य निवेश प्रोत्साहन नीति – हेल्थ सेक्टर में नए अवसर 1️⃣7️⃣ एकीकृत टाउनशिप नीति – स्मार्ट सिटीज का नया मॉडल कैसे बदलेंगे हालात? इन नीतियों से रोजगार के नए अवसर बनेंगे, बिजनेस और इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा और मध्यप्रदेश आर्थिक, तकनीकी और औद्योगिक हब बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। आज का यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के लिए इतिहास रचने वाला दिन साबित होगा!