(ईन्यूज़ एमपी)- केंद्र सरकार भले ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर दावा करे लेकिन सरकार के पैट्रोलियम मंत्रालय ने पिछले 3 साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई खास कमी नहीं की है लेकिन हवाई जहाज में लगने वाले ईंधन की कीमत में लगातार कमी आई है| 15 सितम्बर, 2014 को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 96.74 डालर प्रति बैरल थे जो आज 53.83 डालर प्रति बैरल हैं, यानी 2014 की कीमत से यदि तुलना की जाये तो आज लगभग 43 डालर प्रति बैरल कम कीमत है। अगर ध्यान दिया जाये तो उस दौरान पैट्रोल के दाम 68.51 रुपए प्रति लीटर थे जबकि इस दौरान डीजल के दाम 58.97 रुपए प्रति लीटर थे। लेकिन आज पैट्रोल के दाम 70.39 और डीजल के दाम 58.74 रुपए प्रति लीटर हैं, यानी भाव लगभग उसी स्तर पर हैं| जबकी कच्चे तेल की कीमत कम हुई है लेकिन इसका फायदा आम आदमी को नहीं दिया गया है| इसके बाबजूद सबसे हैरान करने वाली बात यह है की सरकार द्वारा एयरलाइन्स में लगने वाले ईंधन की कीमतों में लगातार कमी की गयी है| अगर देखा जाये तो आज दिल्ली में ए.टी.एफ. के दाम 50,020 रुपए प्रति किलो लीटर हैं जबकि सितम्बर 2014 में ये 69,603 रुपए प्रति किलो लीटर थे। आपको बता दें एक किलो लीटर ए.टी.एफ में 1000 लीटर होते हैं, इस हिसाब से एयर टर्बाइनल फ्यूल (ए.टी.एफ.) की कीमत में करीब 19 रुपए प्रति लीटर की कमी है। यानी सरकार को एयरलाइंस की सेहत की तो चिंता है लेकिन दोपहिया वाहन चलाने वाले आम आदमी की फिक्र नहीं है। सरकार ने आम आदमी पर दूसरा सितम एल.पी.जी. के दाम बढ़ा कर किया है।