दिल्ली enewsmp.com अचल संपत्ति की ओर अब मोदी सरकार की निगाहें टिकी हुई है |ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकी इस समय सोशल मीडिया साइट्स में एक भारत सरकार के नाम का आदेश खूब वायरल हो रहा है जिसमें अचल संपत्ति को आधार व पैन कार्ड से लिंक करने की बात कही गयी है। लेकिन सरकार द्वारा स्पष्टिकरण दिया गया है की यह खबर पूरी तरह से निराधार है तथा भारत सरकार ऐसा कोई भी कदम नहीं उठा रही है। ईन्यूज़एमपी डॉट कॉम आपसे अनुरोध करता है कि ऐसी किसी भी अफवाहों को न फैलायें तथा जब तक किसी जानकारी की पुष्टि न हो जाये तब तक इन्हें व्हाट्सएप,फेसबुक जैसी साइटों में न शेयर करें,जिससे अफवाहों को रोकने में मदद मिले।