enewsmp.com
Home क्राइम रात भर की जगहर ...पांच स्थानों में पुलिस को फटकार

रात भर की जगहर ...पांच स्थानों में पुलिस को फटकार

सीधी ( ईन्यूज एमपीडाटकाम) जिले के पांच अलग अलग स्थानों में बीती रात जगहर के वावजूद भी पुलिस को कंही शरावियों की धौंष तो कंही जमीनी जंग से जूझ रहे किसानों की धौंष का सामना करना पड़ा है ।

हांसिल जानकारी के मुताविक कोतवाली के दक्षिण करौंदिया व इंदिरा नगर में शरावियों की दहशत से पुलिस को ....? बात करते हैं अमिलिया की जंहा चाचा भतीजे के विवाद पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा वंही जमीनी जंग की बात की जाये तो रामपुर नैकिन के मुड़तला गांव में दो गुटों के बीच चल रहे संघर्ष में पुलिस को हस्ताक्षेप करना पड़ा है तब जाकर स्थित सामान्य हुई है दूसरी ओर मझौली के ताला में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच स्थित तनावपूर्ण होने पर पुलिस को हस्ताक्षेप करना पड़ा जंहा समझाइस के वाद विवाद में विराम लगा ।

Share:

Leave a Comment