लखनऊ-(enewsmp.com)अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्टаने लाल कृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी,उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा,विनय कटियार, और विष्णु हरि डालमिया समेत 12 नेताओं को जमानत दे दी है। इन सभी नेताओं को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है।аइससे पहले ये सभी नेता कोर्ट में पेश हुए। इन पर विवादित बाबरी मस्जिद के ढांचा ढहाए जाने की साजिश का आरोप है। पिछली सुनवाई में CBI की विशेष अदालत ने सभी नेताओं को सुनवाई के दौरान मौजूद रहने को कहा था।