नई दिल्लीenewsmp👉बिहार की सत्ता आज सुबह हिल गई है। बिहार की राजनीति के अहम मुखिया लालू प्रसाद पर आज सुबह गाज गिर पड़ी है। लालू प्रसाद यादव के घर सीबीआई ने छापा मारा है। लालू के आवास सहित 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा है। लालू पर 1000 करोड़ की बेइमान संपत्ति के मामले पर छापेमारी की जा रही है । सीबीआई ने अहम 22 इलाकों पर छापा मारा है। खबर के मुताबिक ये छापेमारी सुबह 8.30 बजे के करीब हुई है। लालू के परिवार पर बेमानी संपत्ति का मामला पहले से है। लालू के मामले में दिल्ली गुड़गांवा समेद 22 इलाकों पर सीबीआई ने छापा मारा है। वहीं, आज सुबहपूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के घर भी सीबीआई ने छापा मारा था। उनके 16 इलाकों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी।