enewsmp.com
Home क्राइम पचमढ़ी स्टेट हाइवे दर्दनाक हादसा,मौके पर 2 लोगो की मौत,कई घायल

पचमढ़ी स्टेट हाइवे दर्दनाक हादसा,मौके पर 2 लोगो की मौत,कई घायल

भोपालenewsmp👉मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में पचमढ़ी स्टेट हाइवे पर аबाबई तवा के पास सुबह 4 बजे एक ट्रक ने टवेरा को टक्कर मार दी।दुर्घटना मौके पर 2 लोगो की मौत हो गई है वही 2 व्यक्ति घायल है,सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
दुर्घटना में वार्ड 33 के पार्षद लोकेश गोगले की पत्नी और उनकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीँ गोगले और उनका वेटा घायल हो गया। जिन्हें नर्मदा अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताविक लोकेश गोगले अपनी पत्नी दीपिका .चार वर्षीय बेटी प्रिया, बीटा मंथन के साथ हर्रई गांव से शादी समारोह से लोट रहे थे। बाबई के पास अचानक उनकी टवेरा को ट्रक ने टक्कर मार दी । दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दीपिका और प्रिया की मौत हो गई। लोकेश गोगले और उनका वेटा मंथन घायल हो गए।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░