रायपुर enewsmp.com छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार को हुऐ नक्सली हमले में 26 जवान ही शहीद हुयें हैं वार वार नक्सली हमले से आहत सुबे के मुखिया ने अब शक्ती बर्ते जाने का निर्णय लिया है उधर केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी स्थिति का जायजा लेने रायपुर पंहुच रहे हैं ।