सीधी : अध्यक्ष जिला पंचायत अभ्युदय सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने कहा कि जिला पंचायत की समितियो की बैठक नियमित हो। बैठके होने के साथ-साथ समय पर कार्यवाही विवरण जारी किया जाए। ताकि जारी कार्यवाही विवरणों पर आवश्यक अनुमोदन/समीक्षा की कार्यवाही की जा सके। पंचायत सचिवों के निलंम्बन पर शासन के निर्देशानुसार रोजगार सहाकय को ग्राम पंचायत का प्रभार दिया जाए। विद्युत विभाग सदन द्वारा लिए गए निर्णयों को गंभीरता से लेते हुए समय पर पालन प्रतिवेदन सदन को उपलब्ध करावे। परफामेन्स ग्रान्ट अंतर्गत स्वीकृत कार्यो को क्रम अनुसार जारी किया जाये तथा पुराना आरटीजीएस निरस्त करने की कार्यवाही हो। आॅगनबाडि़यों में कार्यकर्ता/सहायिकाओं की नियुक्ति उपरान्त सूची से सदन को भी अवगत करावे। बनाये जा रही आॅगनबाड़ी केन्द्रो के लिए स्थान का बेहतर चयन तथा गुणवत्ता के साथ निर्माण हो। मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों मे प्राथमिकता के साथ जागरूकता लाने के लिए लाउड स्पीकर आदि से आमजन में जागरूकता लाई जाए। विधानसभा क्षेत्रवार बनाये जाने वाले एक स्टेडियम को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। हैन्ड पम्पों का समय पर सुधार हो। विभाग सुनिश्चित करे कि 10 दिवस के भीतर हैन्डपम्पों का सुधार का सदन को सुधारे गए हैन्डपम्पों की जानकारी दे। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत क्वालिटी माॅनीटर के रिक्त पद की पूर्ति के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया हो। स्वच्छता अभियान में आमजन में जनजागरूकता लाने के लिए जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्रों में आवश्यक सहयोग कर प्रयास करे। आमजन में शौचालय निर्माण तथा उपयोग के लिए जागरूकता लाए। कृषि उपकरणों का वितरण पात्र हितग्राहियों को किया जाये। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन हो। नियमित रूप से निरीक्षण कर मीनू अनुसार भोजन बच्चों को कराया जावे। परफामेन्स ग्रान्ड से कम्प्युटर प्रिन्टर व जिला पंचायत में विडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष स्थापित करने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष श्री राजमणि साहू ने कहा कि जिन सचिवों ने स्थानांत्रण उपरान्त अभी तक प्रभार नही दिया है कार्यवाही की जाए। विद्युत व्यवस्था बेहतर करने के लिए ट्रान्सफार्मरों का समय पर सुधार हो। हैन्डपम्प टैक्नीसियन क्षेत्र मे ंभ्रमण कर हैन्ड पम्प सुधारें। पूर्व में जहाॅ वाटर शेड नही था उन ग्रामों को आईडब्लूएम में जोड़ने की कार्यवाही किया जाना उचित होगा। श्री अंजनी पाण्डेय ने देवरी मे ंट्रान्सफार्मर सुधार कराया जाए। कहा कि गाॅवों पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए समय-समय पर हैन्ड पम्पों का सुधार कराया जाए। श्री मनोज भारती ने ग्राम पंचायतो मे सचिवों की उचित व्यवस्था किया जाना उल्लेखित किया। शेषमणि पनिका ने शिक्षको की पदोन्नति उपरान्त स्थापना, हैन्ड पम्प सुधार एवं चिनगवाह में बनाये जा रहे गोदाम की जाॅच कराया जाना उल्लेखित किया। श्री रघुराज सिंह ने पंचायत में हैन्ड पम्प सुधार की राशि नही होने पर सबंधित लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सुधार की जिम्मेदारी होना उल्लेखित किया। अखिलेश कुशवाहा ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में एक समूह एक विद्यालय अनुसार कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाना बताया। श्री अखिलेश पाण्डेय ने आईडब्लूएमपी योजना में पूर्व से जहाॅ वाटर शेड क्षेत्र संचालित था परीक्षण कराया जाकर उनके स्थान पर अन्य ग्रामों मे कार्य कराने, निर्माण कार्य आॅगनबाड़ी की राशि चोभरा पंचायत को प्राप्त नही होना उल्लेखित किया। श्रीमती ऊषा गोपाल श्रीमती प्रभा तिवारी, श्रीमती सरिता शुक्ला, श्रीमती वर्षा सिंह, श्रीमती शांन्ति कोल, श्रीमती केशकली पटेल, श्रीमती निर्मला साकेत, श्रीमती रामवती यादव, जनपद सीधी अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला सिंह, श्री विश्वंधुधार द्विवेदी, श्री राजेश कुमार पाण्डेय, ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मोहित बुन्दस ने सदन को आवश्यक जानकारी दी। उन्होने समीक्षा के दौरान सबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सबंधित विभागों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पचंायत के अधिकारियों सहित सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।