enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 23 हजार सचिव और हजारों शिक्षक – तबादले की गूंज से हड़कंप , तबादले की उलटी गिनती शुरू...

23 हजार सचिव और हजारों शिक्षक – तबादले की गूंज से हड़कंप , तबादले की उलटी गिनती शुरू...

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): सरकारी सिस्टम में हलचल तेज है! मध्यप्रदेश में तबादलों को लेकर एक के बाद एक बड़े फैसले सामने आ रहे हैं। कहीं सचिवों की सीटें बदलने की तैयारी है तो कहीं शिक्षक फाइलें समेट रहे हैं। कुछ को राहत मिलने वाली है, तो कई अब भी असमंजस में फंसे हुए हैं।

प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिवों के लिए तबादले का रास्ता अब लगभग खुल चुका है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार कर शासन को भेज दिया है। जैसे ही अनुमति मिलती है, तबादलों की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। लंबे समय से अपने ही गांवों में जमे बैठे सचिवों को अब नई तैनाती की तैयारी करनी होगी।

इधर, ग्राम रोजगार सहायकों को लेकर स्थिति अब भी धुंधली है। न कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश, न ही तबादलों की गारंटी – जिससे इस वर्ग में बेचैनी बढ़ती जा रही है।

उधर, शिक्षकों के लिए आज अंतिम मौका है। स्थानांतरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज है, और पूरे तबादला प्रोसेस को ऑनलाइन मॉड्यूलर सिस्टम से किया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों और प्राचार्यों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।

सरकारी महकमा इस समय पूरी तरह से तबादला मोड में आ चुका है। सचिवों से लेकर शिक्षकों तक, सभी की नजरें अब आदेश की एक क्लिक पर टिकी हैं।

Share:

Leave a Comment