enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- आज से मलेरिया प्रभावित ग्रामों में शुरू होगा कीटनाशक का छिड़काव....

सीधी- आज से मलेरिया प्रभावित ग्रामों में शुरू होगा कीटनाशक का छिड़काव....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला मलेरिया अधिकारी हरिओम सिंह द्वारा बताया गया कि कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान के मार्गदशन एवं डॉ. आई.जे. गुप्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी के निर्देशन में 16 जून 2022 से प्रथम चक्र कीटनाशक छिड़काव कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। शासन के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार विकासखण्ड मझौली के उप स्वास्थ्य केन्द्र जोगीपहाड़ी का ग्राम चंदोहीडोल मलेरिया प्रभावित गांव है, जिसमें मलेरिया रोगियों की संख्या को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मलेरिया निरोधक माह जून 2022 में प्रथम चक्र कीटनाशक छिड़काव कार्य दिनांक 16 जून 2022 से 19 जून 2022 तक चलाया जा रहा है।

जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा ग्रामवासियों से अपील की गई है कि ग्राम चंदोहीडोल के प्रत्येक ग्रामवासी अपने-अपने घरों के समस्त कमरों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव अवश्य करावें, खाद्य पदार्थ सामग्रियों व पीने के पानी को कीटनाशक से दूर रखें अथवा प्लास्टिक शीट से ढंककर रखें। खिड़की, दरवाजे, कपड़े टांगने की जगह से पर्दे, कपड़े, फोटो आदि दीवार से हटाकर कीटनाशक का गुणवत्तापूर्ण छिड़काव करायें एवं कीटनाशक छिड़काव श्रमिकों को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। इसके पश्चात् द्वितीय चक्र कीटनाशक छिड़काव कार्य दिनांक 01 सितम्बर 2022 से 04 सितम्बर 2022 तक पुनः चलेगा।

जिला मलेरिया सलाहकार डॉ. ज्ञानेन्द्र पाठक द्वारा बताया गया कि जिले के प्रत्येक ग्राम के आरोग्य केन्द्र में आशा कार्यकर्ता के पास बुखार रोगियों की मलेरिया जाँच हेतु रैपिड डायग्नोस्टिक किट/काँच की रक्त पट्टियाँ उपलब्ध कराई गई तथा मलेरिया पाॅजिटिव पाये जाने वाले रोगियों के पूर्ण उपचार हेतु मलेरिया औषधि भी उपलब्ध कराई गई है। मलेरिया निरोधक माह जून 2022 में मलेरिया रोग से नियंत्रण व जनजागरूकता हेतु समस्त विकासखण्डों में ग्राम, सेक्टर व विकासखण्ड स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है, जिससे प्रचार-प्रसार से जन जागरूकता आयेगी एवं निश्चित तौर पर मच्छर जनित बीमारियों के रोगियों में कमी आयेगी। सीधी जिले में वर्ष 2021 के मलेरिया प्रभावित चिन्हित 13 गांवों मे कार्ययोजना अनुसार रैपिड फीवर सर्वे का कार्य एवं मलेरिया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जा रहा है, ताकि मलेरिया रोगियों की खोज कर, उन्हें तत्काल पूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जा सके। जिले के शहरी क्षेत्र में मच्छरों की उत्पत्ति में नियंत्रण हेतु विभाग में उपलब्ध फील्ड वर्कर्स द्वारा मच्छरों के लार्वा सर्वे एवं पाये जाने पर उनके विनष्टीकरण का कार्य लार्वीसाइड का छिड़काव कर किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment