enewsmp.com
Home क्राइम सेमरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 6 साल से फरार वारंटी.....

सेमरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा 6 साल से फरार वारंटी.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-चौकी सेमरिया पुलिस को द्दिनांक 08/02/22 को मुखबिर की सूचना मिली की 06 वर्षो से फरार NDPS का वररंटी अपने घर ग्राम बढौरा आया हुआ है जो जल्दी ही फिर बाहर चला जायेगा तब चौकी सेमरिया से एक टीम बना के रेड कार्यवाही की गई जो आरोपी लालवा उर्फ मिथिला कोल पिता जवाहर कोल उम्र 40 साल साकिन बढौरा को मौके से गिरफ्तार कर माननीय न्ययालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी सेमरिया उप निरी. राकेश सिंह,HC राजू जायसवाल,पुष्पेंद्र मिश्र,आर.मनीष.विवेक,भूपेंद्र,श्रवण,पुष्पराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment