आदरणीय पाठक बंधु सादर अभिवादन स्वीकार हो। हम आपके लिए एक ऐसा धारावाहिक लेख प्रस्तुत कर रहे है, जिसमे चार ऐसे लोंगो की जानकारी विशेष है , जिन्होंने विभिन्न अलग अलग क्षेत्रो पर बहुत अच्छा कार्य करके लोंगो का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है, जैसा कि आप हेडिंग से उन कार्यक्षेत्रों के बारे में समझ गए होंगे। मेरी पूरी कोशिश होगी कि उन लोंगो के जीवन के कुछ रोचक, सुखद, और संघर्ष के बारे में जानकारी इकट्ठा करके लिख सकूं, और सहज शब्दो के माध्यम से उस भाव को आपके सामने प्रकट कर सकूं, जिससे आप किसी भी घटना क्रम को पूर्ण रूप से सही समर्थन दे सकें। आपका सचीन्द्र मिश्र सीधी ................................................... 📱 चेहरे चर्चित चार📱 चिकित्सक - शिक्षक - कलाकार और खिलाड़ी .... ................................................... ✍️डॉक्टर अनूप मिश्र📱 चिकित्सक / समाजसेवी ................................................... चेहरे चर्चित चार में आज हम बात करेंगे जिले के एक ऐसे युवा शख्स की जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं जिले के चिकित्सा क्षेत्र में जिनका योगदान है , डॉक्टर के साथ साथ व्यवसाई और समाजसेवी के रूप में भी इन्हें जाना जाता है । हम बात कर रहे हैं बेहद ही सरल सहज व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ व चर्चित डॉक्टर राजेश मिश्र के सुपुत्र डॉक्टर अनूप मिश्र की .... डॉक्टर अनूप मिश्र का जन्म 30 अक्टूबर 1974 को सीधी में हुआ इनके पिता डॉक्टर राजेश मिश्रा जिले में किसी परिचय के मोहताज नहीं है, एक अच्छे चिकित्सक व सामाजिक व्यक्ति के साथ साथ भाजपा के नेता के रूप में उनकी छवि है, और अपने पिता के यही आदर्शों को अनुसरण करते हुए डॉक्टर अनूप मिश्र ने जिले में आज अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। बात करें इनकी शिक्षा दीक्षा कि तो इन्होंने सरस्वती विद्यालय एवं माडल स्कूल रीवा से हाई स्कूल एवं हायरसेकण्डरी की पढाई की है , वर्ष 1995 से 2000 तक यूक्रेन में अर्धपैडिक डिप्लोमा एवं वर्ष 2000 से 2001 तक राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त किया,वर्ष 2003 से 2005 तक पी.जी अर्थोपेडिक मैसूर से किया। जैसा कि पहले ही बता चुके हैं कि एक चिकित्सक होने के साथ-साथ अनूप सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहते हैं और जिले में होने वाले अनेकों सांस्कृतिक व खेल कार्यक्रमों को भी प्रोत्साहन देने में लगे रहते हैं , डॉक्टर अनूप मिश्र सीधी चैलेंज कप स्पोर्टस समिति के अध्यक्ष के रूप में लगातार 10 सीजन तक अर्न्तराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते आए हैं जिसकी ईनामी राशि 2 लाख से अधिक रहती है । वर्तमान में कीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन जिला क्रिकेट एसोसिएशन में जिला उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन एवं जिला बाक्सिंग संघ के जिलाध्यक्ष के दायित्व का भलीभांति निर्वहन भी कर रहे हैं। कला के क्षेत्र में इन्द्रवती नाट्य समिति में वर्ष 2008 से सरंक्षक के रूप में कला को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय मंच पर व्यापक रूप से प्रसारित करना जिससे विश्व में प्रदेश एवं देश का नाम हो । आपके द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में 700 कलाकारों द्वारा सीधी एवं 1200 कलाकारों द्वारा उमरिया में कला का व्यापक आयोजन करवाया जा चुका है । चिकित्सा के क्षेत्र में बात करें तो आप वर्ष 2005 से 2011 तक शासकीय सेवा में रहे। जिसमें एन.एस.व्ही.टी. एवं अन्य सर्जरी का कार्य अब तक 3000 से अधिक शासकीय कैम्पों में नि :शुल्क सर्जरी वर्तमान में शासकीय कैम्पों के आयोजनों में भाग लेकर सेवा कार्य किया जाता रहा है और वर्तमान में मिश्रा नर्सिंग होम एण्ड डायग्नोस्टिक फाउंडेशन जिला सीधी के संचालक के रूप में चिकित्सकीय सेवा कार्य किया जा रहा है। बिगत 3 वर्षों से इंडियन मेडिकल एसोसिऐशन सीधी ब्राच के सचिव का दायित्व भी संभाल रहे हैं। सेवाकार्य सेवा भारती एवं मिश्रा नर्सिंग होम सीधी के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम टिकरी एवं ग्राम गिजवार में वृहद स्वास्थ्य समिति का आयोजन किया गया जिसमें टिकरी में 40 हजार एवं गिजवार में 35 हजार से अधिक मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने की पुष्टि डॉक्टर अनूप ने की है । वंहीं गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर निःशुल्क सर्जरी भी की गयी। ग्राम अकौरी में विद्यालय के संस्थापक के रूप में सेवा कार्य जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक बालक एवं बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा दिये जाने का वीणा उठाया है। विगत 05 वर्षों से सेवा भारती व मिश्रा नर्सिंग होम के मंच से प्रत्येक रविवार प्रातः भ्रमणीय जन का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करना जिसमें डायबिटीज एवं ब्लड प्रेशर आदि का परामर्श देना उनकी आदत में सुमार हो चुका है । समाज हित में आपकी सहभागिता को देखें तो आपके द्वारा"कोरोना काल के प्रथम वर्ष में 10 हजार से ज्यादा मास्क वितरण एवं प्रतिदिन दो माह तक 200 पैकेट से अधिक राशन वितरण कर परिवारों की मदद करने की बात बताई गई है । एवं कोरोना काल के द्वितीय वर्ष में आनलाइन निःशुल्क चिकित्सा कार्य केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए एक दिन में एक लाख 61 हजार रूपये इकट्ठा कर जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया गया। आपके राजनीतिक जीवन की ओर गौर करें तो आप वर्ष 2011 से लगातार भाजपा के प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्य भी हैं। साथ ही आपके द्वारा जिले में अन्य तरह के व्यवसायिक राजनीतिक सामाजिक व सांस्कृतिक कार्य किए जाते रहे हैं जिले के युवाओं को उचित मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया जाता रहा है। ऐनकेन प्रकारेण डॉक्टर अनूप एक ऐसा नाम है जो हर क्षेत्र हर विधाओं में अग्रणी भूमिका अदा करते हुये आज जंहा युवाओं की धड़कन वने हुये हैं , वंहीं प्रतिस्पर्धी मित्रों की किरकिरी वने हुये हैं , कष्ट इस बात का है कि चौतरफा सबकुछ होते हुये भी आज इस परिवार को वह मंजिल नसीब नही हुई जिसकी उन्हें आज चाहत है किंतु देर है अंधेर नही । ................................................... ✍️ वीरेन्द्र सिंह 📱 शिक्षक ................................................... हमारे आज के इस अंक में शिक्षक के रूप में आज के मेहमान हैं बहुमुखी प्रतिभा और उच्च आदर्श व्यक्तित्व के धनी, वर्तमान समय में उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में पदस्थ उत्कृष्ट शिक्षक वीरेंद्र सिंह बघेल की ..... जी हां वीरेंद्र सिंह का जन्म रीवा जिले के तहसील सिरमौर स्थित ग्राम तिलखन में 06मार्च1969 को हुआ । आप की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम तिलखन से हुई आपने स्नातक तथा स्नातकोत्तर की शिक्षा संजय गांधी महाविद्यालय सीधी से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। आप इसी महाविद्यालय से विधि स्नातक डिग्री भी प्राप्त की हैं । सन उन्नीस सौ अठासी नवासी में आपको महाविद्यालय सीधी में उपाध्यक्ष पद मेरिट आधार पर वनाया गया ।इसी वर्ष के वार्षिकोत्सव में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह के द्वारा सर्वोत्तम अभिनेता का पुरस्कार भी आपको दिया गया , आपके पिताजी सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पद पर सीधी मुख्यालय में पदस्थ रहे इस कारण आप की अधिकांश महाविद्यालयीन शिक्षा दीक्षा सीधी में ही हुई आपने अपना शिक्षकीय कार्य नवोदय विद्यालय से संविदा आधार पर शुरू किया और वर्ष 1995 में आप की पदस्थापना शासकीय विद्यालय गिजवार में हुई। वर्ष 1998 से 2006 तक आप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया में पदस्थ रहे , 1 अगस्त 2006 से आपको तत्कालीन जिला कलेक्टर सुखबीर सिंह के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में पदस्थ किया गया तब से आज तक आप इसी विद्यालय में अपनी सेवाएं अनवरत प्रदान कर रहे हैं ।शिक्षा विभाग में रहते हुए आपने अनेक उपलब्धियां अर्जित की हैं इसी तारतम्य में वर्ष 2009 में आपके मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी कोलकाता में आयोजित की गई जिसके साथ आप को राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में प्राप्त हुआ इसी क्रम में आपके निर्देशन में विद्यालय की नाटिका वर्ष 2009-10 में नेहरू साइंस सेंटर वर्ली मुंबई में प्रदर्शित हुई जिसमें आपको एक बार फिर सर्वोत्तम निर्देशक के राष्ट्रीय प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। वर्ष 2011 में आपको जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से तत्कालीन एवं वर्तमान सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया। आपकी पहचान जिले स्तर पर उत्कृष्ट उद्घोषक के रूप में जानी जाती है यूं कंहें कि श्री बघेल एक अच्छे एंकर हैं अतिशयोक्ति नही होगा । जिला स्तरीय लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में भी आपको उद्घोषक का राज्य शासन द्वारा नवाजा गया है । आपकी अपने विषय पर मजबूत पकड़ होने की वजह से शिक्षक समुदाय जनता और छात्रों के बीच गहरी पैठ है। आप जिला बाल मोगली प्रभारी होने के साथ जिला क्विज मास्टरजैव विविधता तथा पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के भी प्रभारी हैं। वर्ष 2020 में प्रदेश की सबसे बड़ी प्रदेश स्तरीय क्विजप्रतियोगिता को आपके मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्रों ने जीती जिसके लिए आपको गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जा चुका है , साहित्यिक एवं सांस्कृतिक। गतिविधियों में रुचि होने के साथ आप विद्यालय पत्रिका मधुमति के सह संपादक भी हैं । इस प्रकार आपके बहुआयामी व्यक्तित्व होने से एक कुशल शिक्षक होने के साथ साथ उद्घोषक की भूमिका अदा कर रहे हैं , साथ ही वीरेन्द्र नवाचार को बढ़ावा देने वाले कर्मचारियों में गिने जाते हैं। .................................................. ✍️मुनिराज विश्वकर्मा📱 कलाकार ................................................... सीधी जिले में उभरते हुए कलाकारों की जमात में एक ऐसा कलाकार सामने उभर रहा है जो कि भजन गायक हनुमान चालीसा एवं संगीतमय रामचरितमानस के गायन में लोगों के बीच काफी ख्याति अर्जित कर रहा है और समय-समय पर राजनीतिक मंच पर भी अपनी कला की छाप छोड़ता है जी हां हम बात कर रहे हैं करौंदिया निवासी मुनिराज विश्वकर्मा की.... मुनिराज विश्वकर्मा का जन्म 3 जनवरी 1975 को रीवा जिले के गंगेव तहसील अंतर्गत मझिगमा गांव में हुआ था आप की शिक्षा दीक्षा 1 से 8 तक मार्तंड स्कूल रीवा में फिर 9 वी से 12 वी तक सीधी के क्रमांक एक में संपन्न हुई आप ने बीए स्नातक संजय गांधी महाविद्यालय सीधी से पूर्ण किया तथा महर्षि वैदिक विश्वविद्यालय मैहर से गंधर्व वेद शास्त्री m.a. डिग्री हासिल की साथही बीए संगीत प्रभाकर की डिग्री भी हासिल की है । आपके पिता त्रिवेणी प्रसाद विश्वकर्मा काष्ठकला में निपुण रहे हैं मिस्त्री कारीगरी का काम भी आपने पिता से सीखा वंही टूटीफूटी राजनीति का गुर सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला से सीखी है। आप 2003 से लगातार राजनीति में सक्रिय हैं और वर्तमान में महामंत्री नगर भाजपा के पद पर हैं। इसके अतिरिक्त आप विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री हैं और विश्व हिंदू परिषद जिला सत्संग प्रमुख भी हैं अब भाजपा में सक्रिय रूप से राजनीति कर रहे हैं 2000 से पोलिंग बूथ अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक नगर मंत्री 2013 से 16 तक उपाध्यक्ष 2016 से 2019 तक वर्तमान नगर महामंत्री 2020 से 2020 से निरंतर वने हुये है। मुनिराज विश्वकर्मा को भजन गायन हनुमान चालीसा एवं संगीतमय रामचरितमानस गायन में जिले के अग्रणी पंक्ति के लोगों द्वारा पसंद किया जाता है , आपने पिताजी के पुश्तैनी व्यवसाय को ही अपने जीवन यापन हेतु जीविका का साधन बनाया है और स्थानीय मधुसूदन मार्केट में स्टेडियम रोड पर आपकी फर्नीचर की भी दुकान है। मुनिराज विश्वकर्मा जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं आपने अपने पुश्तैनी व्यवसाय के साथ-साथ एक कलाकार के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है साथही राजनीति के विभिन्न मंचों में अपना स्थान बरकरार रखे हुये हैं । यूं कंहे कि मुनिराज आज संगीत और काष्ठकला दोनो में निपुण हैं अतिशयोक्ति नही होगा । ................................................... ✍️ मानिंद शेर अली खान 📱 खिलाड़ी / खेल प्रशिक्षक ................................................... चर्चित चेहरे चार में आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शख्स की जिसने जिले के युवाओं को नई दिशा और दशा प्रदान की उनकी प्रतिभा को निखार कर देश और समाज के सामने प्रस्तुत किया। वह हैं जिले के खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी में जिला खेल प्रशिक्षक वुशू मार्शल आर्ट के पद पर पदस्थ मानिंद शेर अली खान ..... जी हां हम बात कर रहे हैं जिले में कुश्ती को अलग पहचान देने वाले समशेर अली खान के पुत्र मनिंद शेर अली खान कि... मानिंद शेर अली खान का जन्म अमरपुर जिला कटनी ननिहाल मे 05 सितंबर 1980 में हुआ इन्होंने - m.a., L.L.B. , बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन , नेशनल जज मार्सल आर्ट खेल, कि डिग्री हासिल कि है। इनकि स्कूली शिक्षा - सीधी खुर्द स्कूल से संपन्न हुई ,M.A. LL.B. - sgs कालेज से, फिजिकल एजुकेशन, APS कालेज से और पटिआला से इन्होंने नेशनल रेफरी की परीक्षा पास की । आपका परिवार खेल कुस्ती से जाना जाता है । आपके दादा जी स्व.गुरु जनाब् आशिक अली खान Bdo थे ,जिन्होंने सीधी में कुस्ती की नींव रखी और सीधी मे कुस्ती का अखाडा खोला लोगो को खेल से जोड़ा , जहा उनका ट्रांसफर होता सभी जगह कुस्ती भी लोगो को सिखाते खाली समय मे खुद भी करते ,आपके पिता जी स्व. जनाब समशेर अली खान जिला कुस्ती केसरी थे , उन्हीं को देख कर आपने भी कुस्ती कि शुरुआत कि और फिर नए खेल की तरफ आपका रुझान हुआ और आप नेशनल लेवल पर खेलते हुए दिल्ली,नागपुर, हरियाणा,लखनऊ बोम्बे आदि जगहों पर गए , और बाद में वुशू ,बॉक्सिंग सिखाने लगे। आपने व्यायामशाला अमहा मे सन 2000 से बॉक्सिंग सिखाने कि शुरुआत कि और खिलाड़ियों को नेशनल लेवल पर खेलाया , वुशु मे भी आपने नेशनल खेलावाया इसके बाद आपकि नौकरी केंद्रिय विद्यालय मे लगी जहां 1साल तक आप सेवारत रहे उसके बाद 2008 मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग मे बतौर जिला कोच वुशू मे काम करना शुरू कर दिया। इतना ही नही आपके द्वारा पुलिस लाइन सीधी मे बालक /बालिकाओं को ट्रेनिंग दी जाने लगी जिसमे से 2 छात्राओं ने एशियांन् चैंपियनशिप मे चाइना व दक्षिण कोरिया मे 3 स्थान हाशिल किया। इंटरनेशनल मे उनको खेल विभाग की तरफ से 1लाख् 30 हजार का पुरस्कार दोनो को मिला व दोनो बालिकाएं गीतांजली त्रिपाठी ssb.दिल्ली मे जॉब मिल गई, सैयोगिता सिंह भदौरिया को itbp दिल्ली मे जॉब मिल गई । आपकी कोचिंग में कई छात्रों ने वुशू वल्ड चैंपियनशिप मे , नेशनल मे कई मैडल जीते है जिसमें गोल्ड, सिल्वर , ब्रांज ,स्टेट लेवल पर कई मैडल है । फौज मे कई बालक भर्ती हुए है। अभी हालही मे राहुल यादव का अशम राइफल मे सेलेक्शन हो गया है , 15 बालक / बालिकाओं का तात्या टोपे खेल अकेडमी भोपाल मे भी सेलेक्शन हुआ था। कुछ बच्चों का भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल मे सलेक्सन हुआ जिनकारहनाखाना ,पढ़ाई ,मेडिकल ,सभी सुविधा मध्य प्रदेश शासन द्वारा अदा किया जाता रहा है । आपका सतत् प्रयास है कि अधिक से अधिक बच्चों को निखारकर उच्च स्तर मे ले जाना व नसे की लत से दूर करना।आपके द्वारा 2014 मे 2000 बालिकाओं को स्कूलों मे मार्सल आर्ट वुशू का प्रशिक्षण दिया गया व 15 अगस्त को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के मार्गदर्शन मे उनमे से कुछ बालिकाओं का डेमो भी करवाया गया और पुलिस लाइन मे व मानस भवन मे उनका सम्मान भी किया गया बालिकाओं का महिला बाल विकास विभग् के द्वारा खिलाडी बालिकाओं का सम्मान भी किया गया मानिंद की आगे माने तो कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा बालिकाओं को साम्मनित् किया गया ,भोपाल मे पुलिस आला अधिकारीओ द्वारा व फिल्म स्टार अक्षय कुमार द्वारा आपकी छात्रा गीतांजली त्रिपाठी को सम्मानित किया गया । आपकी हमेशा से सोच यही थी की लड़की को चाँद नहीं बनाइये की लोग घूर कर देखे , बल्कि उन्हें सूरज बनाइये जिससे नजर उठने से पहले हि झुक जाये। जिले के होनहार कोच जो ज्यादातर चमक धमक और पब्लिसिटी से दूर ही रहते हैं ने महारानी लक्ष्मीबाई बाई यूनिवर्सिटी ग्वालियर मे चुनिंदा खेलो की मास्टर ट्रेनिंग भी ली है। आपके द्वारा पुलिस लाइन मे जिम की भी ट्रेनिंग दी जाती थी यही नहीं आपको लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिला है। ऐनकेन प्रकारेण मानिंद अपने पिता शेर अली खान का नाम रोशन करते हुये आज अपनी एक अलग पहचान कायम की है ।