enewsmp.com
Home क्राइम मातम भरा निकला नया साल भदौरा में चक्का जाम, रेल्वे ट्रेक पर मिली युवक कि लाश....

मातम भरा निकला नया साल भदौरा में चक्का जाम, रेल्वे ट्रेक पर मिली युवक कि लाश....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- नए साल की शुरुआत सीधी जिले में दुखद रही कारण की जिले के निधिपुरी गांव निवासी एक युवक की छत विछत लाश संदिग्ध परिस्थितियों में भोपाल के बैरागढ़ में रेलवे ट्रैक पर पाई गई है और परिजनों द्वारा शव को लाकर भदौरा में चक्का जाम किया गया है मौके पर भारी जनसैलाब उमरा हुआ है साथ ही दोनों थानों की पुलिस मौके पर तैनात है परिजनों का आरोप है कि मृतक द्वारा पहले से ही इस बात की आशंका जताई गई थी उसकी हत्या होने वाली है। युवक द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट कर कुछ लोगों के नाम बताए गए थे और आशंका जताई गई थी कि उनके द्वारा से जान का खतरा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मझौली ब्लाक के ग्राम भदौरा के निवासी सतीश गुप्ता जो भोपाल चिरायु अस्पताल में कार्यरत थे जिनकी डेड बॉडी बैरागढ़ रेलवे ट्रैक में मिली है परिवार जनों का आरोप है कि यह हत्या है और परिवार जनों का यह भी कहना है कि मृतक सतीश गुप्ता के द्वारा घटना के पूर्व परिवार जनों को हत्या की आशंका जताते हुए पत्र लिखकर व्हाट्सएप के माध्यम से हुआ सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से सूचित किया गया था अब परिवार जनों के द्वारा निजी वाहन से शव को ग्रह ग्राम में लाकर सड़क में रखकर चक्काजाम कर न्यायिक जांच के साथ आशंकित हत्या के आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग उठाई जा रही है

Share:

Leave a Comment