भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- धुरिया निवासी नीरज तिवारी पिता श्याम सुंदर तिवारी उम्र 20 वर्ष जो आटो चलानें काम करता है,जो गुरूवार को भुईमाड़ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मै बुंकिग लेकर कुरूचु से वापस भुईमाड़ की ओर आ रहा था, तभी केशलार के पास सुनसान स्थान पर दो लोग खडें थे, और गली गलौज करते हुए आटो खडा़ कराने लगें तब मै नहीं किया तो दोनों लोग दौड़ कर खडा़ करा लिये, और गली गलौज करते हुए कालर पकड़कर आटो से बहार खींच लिये और बोलने लगे कि आज हम लोग शराब पार्टी कर रहे हैं, 500 सौ रूपये दो, जब मै पैसे देने से मना किया तो मुझें दोनों लडके धक्का मुक्की करते हुए हाथ मुक्का से मारने लगें, और मेरी शर्ट की दो वटन तोड़ दिये मारपीट के दौरान आटो मे जो सवारी बैठीं थी वो दोनों लडके के पैर पकड़कर छोडऩे को कह रहे थे लेकिन दोनों लडके मेरे व आटो मे बैठे सन्तोषी पनिका व मुन्नालाल पनिका के साथ अश्लील गली गलौज करते हुए मारपीट किये, उक्त मामले को तत्काल संज्ञान मे लेते हुए भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा बिना देर किये मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, पूरे मामलें की जानकारी के महज 4 घंटों के अंदर मारपीट मे शामिल दो आरोपी रामखेलावन सिंह पिता रायभान सिंह खैरवार उम्र 24 वर्ष व जमाहिर सिंह पिता भवानी सिंह उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया,उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 327, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को शुक्रवार को मझौली न्यायालय पेश किया गया। आपको बता दें कि भुईमाड़ थाने का प्रभार जब आकाश सिंह राजपूत ने संभाली हैं तब से क्षेत्र में अपराधियों मे भय का माहौल बना रहता है, साथ ही क्षेत्र में शराबी नजर नहीं आते, बाकी क्षेत्र में शांति बनी रहती है, वहीं चाहे मोबाइल चोर पकडऩे का मामला हो चाहे हत्या जैसे गंभीर अपराधी को महज दो घंटों मे गिरफ्तार करने की बात हो या विद्यालय में बच्चों को कानून का पाठ पढाने एवं आत्महत्या ना करने के विषय पर फोकस करने मे, इन थानेदार की एक बात खास यह है कि हर व्यक्ति अपनी बात आसानी से कह पाता है।, उक्त अरोपियों की गिरफ्तारी मे भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक चालाक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक अजमेर सिंह, आरक्षक रामाशंकर वैश्य, आरक्षक भगवान दास मेहर, पंकज परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही