enewsmp.com
Home क्राइम *सीधी-18 वर्षीय नवयुवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण आज्ञात......

*सीधी-18 वर्षीय नवयुवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण आज्ञात......

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़ थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत करैल के बेन्दों गांव के एक 18 वर्षीय नवयुवक ने घर से डेढ़ किलोमीटर दूर महुआ के पेड़ पर सफेद कलर गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जहां परिजनों ने बताया कि मृतक रामपाल सिंह पिता लोलर सिंह उम्र 18 वर्ष जो बुधवार की सुबह करीबन 8- 9 बजे के बीच घर से निकला था, जिसके बाद जंगल मे गाय चरा रही मृतक के गांव की ही महिला ने 3 से 4 बजे के बीच में देखा कि महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, जिसके बाद महिला ने जानकारी मृतक के जानकारी दी जिसके बाद मृतक के परिजनों ने भुईमाड़ थाने मे सूचना दी, सूचना मिलते ही भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उत्तरवा कर सुरक्षित घर के अंदर रखा गया, एवं पुलिस बल तैनात किया गया, रात हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया जिससे बाद आज यनि गुरूवार को पंचनामा एवं पोस्टमार्टम किया जाएगा,


भुईमाढ़ से बिहारी लाल गुप्ता कि रिपोर्ट.....

Share:

Leave a Comment