भोपाल(ईन्यूज एमपी)- सीधी सांसद रीती पाठक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर सीधी में विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की। ज्ञात हो की विगत दिनों सीधी सांसद को छात्रों ने विश्वविद्यालय स्थापना के लिए ज्ञापन सौंपा था जिस पर प्रयास के लिए सीधी सांसद ने छात्रों को आश्वस्त किया था कि मैं यह मांग शीर्ष नेतृत्व तक पहुचाऊंगी। सर्व विदित है की श्रीमती पाठक पूर्व में भी लोकसभा में अमरकंटक विश्वविद्यालय का एक्सटेंशन सेंटर खोलने के लिए विषय रख चुकीं हैं । सांसद ने कहा की स्वास्थ्य,शिक्षा और संचार मेरी प्राथमिकता है और अपने संसदीय क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगी।