सीधी(ईन्यूज एमपी)_ सीधी विधायक रीती पाठक ने गोपालदास मंदिर में उन्नयन कार्य हेतु मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद के माध्यम से स्वीकृत 150 लाख रूपये का भूमि पूजन किया और कहा कि आने वाले समय में गोपालदास मंदिर का स्वरूप भव्य और दिव्य के साथ सीधी के गौरव का एक पर्याय होगा। गोपालदास मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है जहाँ पर महान संत गोपालदास जी महाराज ने अपनी साधना की थी, यहां की दिव्यता और भव्यता देखते बन रही है किन्तु आज आवश्यकता है कि इसका ऐसा कायाकल्प किया जाय जिससे यह एक देवालय के साथ-साथ भव्य पर्यटन का भी स्वरूप ले सके। उन्होंने कहा कि यह तो मेरा सौभाग्य है कि इस दिव्य मंदिर में सहयोग सेवा का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है, सीधी विधानसभा क्षेत्र की मै वर्तमान विधायक हूं इस नाते मेरा यह कर्तव्य भी बनता है कि सीधी को एक अच्छा जिले के रूप में स्थापित कर सकूं क्योंकि सीधी एक जिला मुख्यालय है जहां दूर-दूर तक के लोग सीधी आते हैं और जब इस प्रकार के भव्यता और दिव्यता को देखेगें तो कही न कही उन्हे भी अच्छा महसूस होगा। सीधी विधायक ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार से देश के विकास की चिंता की है उसी प्रकार से हमारे प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने भी कहा कि आप विकास कार्य करो आपके विकास में कभी किसी प्रकार की बजट आड़े नही आयेगा। ऐसे नेतृत्व के लिये मै धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जो आज पूरे देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिये सजग और संकल्पित किया है ये उनकी दृढ़ निश्चय ही है जो देश को पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिला रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार, देव कुमार सिंह, के के तिवारी, देवेन्द्र सिंह मुन्नू, विश्वबंधु धर द्विवेदी, प्रमोद द्विवेदी, डॉ देवेन्द्र त्रिपाठी, पुनीत नारायण शुक्ला, सुधीर शुक्ला, संदीप द्विवेदी, पुष्पराज सिंह चौहान, मुनिराज विश्वकर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, रोहित मिश्रा, आनंद परियानी, योगेंद्र सिंह, बाबू लाल कुशवाहा, पंकज पाण्डेय, सुनीता रानी वर्मा, विभा शर्मा, मनीला सिंह, राकेश मौर्य, अजीत वर्मा, अन्नू पाण्डेय, निशा सिंह, कंचन केसरी, विनोद सिंह, महेन्द्र वैस एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।