सीधी(ईन्यूज एमपी)_ कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सोमवंशी ने निर्देशित किया कि बैंक से सम्बद्ध जिला सीधी व सिंगरौली के किसानों को उगाई जाने वाली फसलों यथा खरीफ, रबी फसल, फल उत्पादन, सब्जी उत्पादन, औषधी उत्पादन, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन आदि इकाईयों में पर्याप्त मात्रा में ऋण सुलभ हो यह सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि फसलों के गत निर्धारित ऋणमान, सम्बंधित विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई फसल लागत, ऋण अदायगी क्षमता का आंकलन करते हुए फसल उत्पादन हेतु ऋण देने के प्रावधान हैं, तदानुसार किसानों को विभिन्न फसल के उत्पादन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड ऋण, सावधि ऋण दिये जाते है। जिला स्तरीय तकनीकी समूह की बैठक में निर्णय लिया गया कि गत वर्ष के ऋणमान से 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। बैठक में उपसंचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, कृषि वैज्ञानिक, सहायक संचालक उद्यानिकी, सहायक संचालक मत्स्य उद्योग, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी, जिला सीधी एवं सिंगरौली के पांच प्रगतिशील किसान इन्द्रभान साहू, मनीष कुमार तिवारी, भैयालाल सिंह, संजय अग्निहोत्री, रामकुशल कुशवाहा उपस्थित रहे।