रीवा(ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देश पर रीवा लोकायुक्त इकाई ने 5 साल पुराने रिश्वत मामले में बड़ी कार्रवाई की है। तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत उचेहरा, जिला सतना, अरविंद शर्मा (50 वर्ष) को 3 जुलाई 2019 को 13,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। यह मामला सुरेश नगर, ग्वालियर निवासी आरोपी से जुड़ा है, जो वर्तमान में जनपद पंचायत बदरवास, जिला शिवपुरी में पदस्थ है। लोकायुक्त इकाई द्वारा इस प्रकरण की गहन जांच की गई और विधिवत अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की गई। आज, 25 नवंबर 2024, को रीवा लोकायुक्त इकाई ने इस मामले में माननीय विशेष न्यायालय, सतना में अभियोग पत्र (चालान) प्रस्तुत किया। इस कार्रवाई ने भ्रष्टाचार के मामलों के त्वरित और निष्पक्ष निराकरण की दिशा में लोकायुक्त की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद ने भ्रष्टाचार के लंबित मामलों के जल्द निपटारे के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशन में पुरानी फाइलों को पुनः खोलने और दोषियों को न्याय के कटघरे तक पहुंचाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। रीवा लोकायुक्त इकाई की यह कार्रवाई सरकार और प्रशासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। इस कदम से न केवल भ्रष्ट अधिकारियों को कड़ा संदेश जाएगा, बल्कि जनता में भी न्याय और पारदर्शिता का भरोसा बढ़ेगा।