enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हम होंगे कामयाब जागरूकता अभियान 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर

हम होंगे कामयाब जागरूकता अभियान 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर

सीधी(ईन्यूज एमपी)_ जिले में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिये हम होंगे कामयाब जागरूकता अभियान 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अभियान में संबंधित विभाग के समन्वय के साथ गतिविधियां आयोजित की जानी है। इस आशय के निर्देश कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अभियान के आयोजन की तैयारियों संबंधी समन्वय बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर सोमवंशी ने निर्देशित किया है कि हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अभियान के 16 दिवसों में जिला विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाये। अभियान के दौरान जेंडर संवेदनशीलता और जेंडर आधारित मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिये समुदाय, विशेषकर पुरूषों, युवाओं के साथ ही किशोरों, बच्चों के पालकों को जोड़ा जाय। अभियान का सभी प्रचार माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जायेगा। विशेषकर सोशल मीडिया के माध्यम से जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाईन नम्बर 171, 1098, ईआरएस 112 और शी-बाक्स पोर्टल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये हैश टैग और सूचनात्मक सामग्री का उपयोग करके राज्य स्तर से एक प्रभावी सोशल मीडिया अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने समस्त शासकीय विभागों/कार्यालयों में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम अंतर्गत आंतरिक परिवाद समिति का गठन तथा समिति सदस्यों की जानकारी का प्रदर्शन करने के लिए विभाग प्रमुखों का निर्देशित किया। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी को निर्देशित किया गया कि स्कूलों/छात्रावासों के बच्चों को विशेषज्ञ के द्वारा गुडटच एवं बैड टच के बारे में जागरूक करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एस.पी. मिश्रा, चुरहट शैलेश द्विवेदी, मझौली आर.पी. त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी, प्रिया पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग आर सी त्रिपाठी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अन्य खण्डस्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Share:

Leave a Comment