सीधी (ईन्यूज एमपी)- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले विधिक जागरूकता कार्यक्रमों की शुरूआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जिला न्यायालय परिसर से गांधी चैक तक प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी की आगुआई स्वयं प्रधान जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्र द्वारा की गई। प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला न्यायालय परिसर से प्रातः 08 बजे हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी का शुभारंभ किया। प्रभातफेरी में जिला न्यायालय में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह सहित समस्त अभिभाषकगण, आंगनवाड़ी कार्यकता, एन.सी.सी. तथा एन.एस.एस. के छात्र, नेहरू युवा केन्द्र के वाॅलेंटियर्स, जिला प्राधिकरण एवं जिला न्यायालय के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला न्यायालय से प्रारंभ होकर प्रभातफेरी का समापन गांधी चैक पर हुआ, जहाॅं पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री मिश्र एवं समस्त न्यायिक अधिकारियों तथा अधिवक्तागण द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि गांधी जी के सिद्धांत हमेशा समाज को मार्गदर्शन देते रहेंगे तथा गांधी जी के सिद्धांतों पर चलकर ही विवाद-विहीन समाज की स्थापना की जा सकती है। बम्हनी में विधिक जागरूकता शिविर एवं पहुंच कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विधिक जागरूकता से संबंधित शिविरों, सेमिनारों, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि का आयोजन किया जायेगा। इस कड़ी में शासकीय हाईस्कूल बम्हनी में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाज की अंतिम पंक्ति तथा असहाय व्यक्तियों की सहायता करने के लिए कृत संकल्पित है। वर्तमान परिवेश में यह बहुत आवश्यक है कि गाॅंवों के प्रत्येक व्यक्तियों को निवास, भोजन, रोजगार आदि समस्त मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हों। प्रधान न्यायाधीश श्री मिश्र ने कहा कि 02 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक दिन होता है। इस दिन हम महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हैं, किंतु इनके द्वारा सिखाए गये मूल्यों पर हमें जीवनभर चलने की आवश्यकता है। श्री मिश्र ने शिविर के माध्यम से बम्हनी गांव को विवाद-विहीन बनाने की अपील की तथा इस प्रक्रिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का सम्पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। शिविर में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह, अपर जिला न्यायाधीश ललित कुमार झा, विवेक कुमार सिंह एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति पाण्डेय ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा द्वारा किया गया तथा शासकीय हाईस्कूल बम्हनी के प्राचार्य सतीश कुमार पाण्डेय ने समस्त अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया। शिविर में न्यायाधीशगण सर्व डी.के. नागले, अजीत सिंह, राजेश सिंह, उमेश कुमार शर्मा, पुष्पक पाठक, लवकेश सिंह, प्रदीप परिहार, राहुल यादव, शुभांषु ताम्रकार एवं विशद गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरपंच किरण विश्वकर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी आर.सी. त्रिपाठी, लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री वी.के. सिंह, आयुष्मान योजना के काॅर्डिनेटर रवि शंकर तिवारी, पैनल अधिवक्ता विनोद श्रीवास्तव तथा बम्हनी और आस-पास के गांव के निवासी उपस्थित रहे। शिविर में शासकीय योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को योजना का त्वरित लाभ दिया गया तथा आवेदन प्राप्त किये गये। 14 नवंबर तक विधिक जागरूकता शिविरों का होगा आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवीलाल सोनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विधिक जागरूकता से संबंधित शिविरों, सेमिनारों, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि का आयोजन किया जायेगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिवसों मेें दिनांक 10 अक्टूबर को रामपुर नैकिन के ग्राम खारा, 11 अक्टूबर को मझौली के ग्राम तिलवारी, 09 नवंबर को रामपुर नैकिन के गांव मऊ तथा दिनांक 14 नवंबर को चुरहट के ग्राम सेमरिया में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिले भर में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन इस अभियान के अंतर्गत चुरहट मेें न्यायिक मजिस्ट्रेट शशांक नंदन भट्ट एवं भाविनी सिंह, रामपुर नैकिन में न्यायिक मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र सिंह तथा शैलेन्द्र रैकवार एवं मझौली में न्यायिक मजिस्ट्रेट धनकुमार कोडोपा, नीरज सिंह ठाकुर तथा प्रीति प्रसाद के नेतृत्व में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया तथा तहसीलों के प्रबुद्धजन तथा अधिवक्ताओं के साथ स्थानीय निवासियों को लाभांवित करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।