सीधी(ईन्यूज एमपी)- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेश एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आमजनों को राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याण योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं के लाभ लोगों को प्रदान किये जाने हेतु दिनांक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 02 अक्टूबर गांधी जयंती, 10 अक्टूबर मानसिक स्वास्थय दिवस, 11 अक्टूबर राष्ट्रीय बालिका दिवस, 09 नवंबर विधिक सेवा दिवस एवं 14 नवंबर को बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर किया जावेगा। उक्त जानकारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमिताभ मिश्र द्वारा आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में दी गई। प्रधान जिला न्यायाधीश ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव अभियान को सफल बनाने के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर न्यायिक अधिकारियों एवं राज्य शासन के अधिकारियों की समिति गठित की गई है। जिला स्तर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमिताभ मिश्र, विशेष न्यायाधीश अजीत सिंह, सचिव डी.एल. सोनिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पुष्पक पाठक, ए.डी.एम. हर्षल पंचोली की समिति बनाई गई है। इसी प्रकार तहसील चुरहट के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट शशांक नंदन भट्ट, न्यायिक मजिस्ट्रेट भावनी सिंह, एस.डी.एम. अभिषेक सिंह तहसील रामपुर नैकिन के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट धीरेन्द्र सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलैन्द्र रैकवार, एस.डी.एम. अभिषेक सिंह, तहसील मझौली के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट डी.के. कोडोपा न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज ठाकुर, एस.डी.एम. सुरेश अग्रवाल, न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समिति गठित की गई। दिनांक 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अमृत महोत्सव अभियान का शुभारंभ होकर जिला एवं तहसील स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं गतिविधियाॅं आयोजित किये जायेंगे। गांधी जयंती के अवसर पर जिला एवं तहसील मुख्यालय में प्रभात फेरी, मोटर साईकिल एवं साईकिल रैली का आयोजन किया जाकर नशा मुक्ति के संबंध में आमजन को जागरूक किया जायेगा। साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य शासन की योजनाओें एवं कार्यक्रमों को सार्वजनिक रूप से पंचायत भवन में प्रदर्शित किया जायेगा। विधिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर बाईक व साइकिल रैली, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग आदि का आयोजन किया जायेगा। अमृत महोत्सव के अभियान के अंतर्गत उक्त गतिविधियाॅं एवं कार्यक्रम पैरालीगल वाॅलेंटियर, पैनल लाॅयर, गैर सरकारी संगठन, सामाजिक संगठन, आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक, पी.सी.ओ. हल्का पटवारी, काॅलेज के छात्र-छात्राओं, एन.एस.एस. के सदस्य, एन.सी.सी. कैडेट, नेहरू युवा केन्द्र के वाॅलेंटियर इत्यादि के सहयोग से किया जायेगा। उक्त अभियान के अंतर्गत नालसा, सालसा एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं को बैनर पोस्टर पाॅम्प्लेट प्रचार-रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावेगा। प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन शिविरों का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसलिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। इस दौरान जिले की पंचायत में विभिन्न जागरूकता एवं आमजन के लिए सहायता शिविर भी आयोजित किये जायेंगे अभियान के अंतर्गत मेगा शिविर का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें प्रशासन के सभी विभाग, समाज के हितग्राहियों को एवं आमजन की समस्या का समाधान करते हुए शासन की विभिन्न विभागों में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें प्रदान किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। इस हेतु उक्त क्षेत्र आंगनबाड़ी सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक, पी.सी.ओ. हल्का पटवारी, पैरालीगल वाॅलेंटीयर, पैनल लाॅयर एवं नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को निर्देशित किया जायेगा कि अपने अपने क्षेत्र में आमजन की समस्याओं के संबंध में लिखित में आवेदन प्राप्त करें तथा उक्त आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण चुरहट, रामपुर नैकिन एवं मझौली को पे्रेषित करें, जिससे कि आमजन की समस्याओं का समाधान होकर योजनाओें का लाभ प्रदान कराया जा सकें।