enewsmp.com
Home क्राइम सीधी- अंधविश्वास के चक्कर में गई मासूम की जान, कलयुगी मां पर पुत्र की हत्या का आरोपी,जबकि मां ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट....…

सीधी- अंधविश्वास के चक्कर में गई मासूम की जान, कलयुगी मां पर पुत्र की हत्या का आरोपी,जबकि मां ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट....…

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में नरबलि का मामला सामने आया है जहां एक मां द्वारा अपने पुत्र की बलि देने कि घटना घटित हुई है।
जी हां अंधविश्वास के चलते एक मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी, सूत्रों व जन चर्चा कि माने तो मां द्वारा झाड़-फूंक के चक्कर में अपने पुत्र की बलि दे दी गई है,जबकि पुलिस कि एफ आई आर कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं।

बता दें कि आज सीधी जिले में लोगों व विभिन्न समाचार पत्रों में एक अपराध कि बानगी चली जिसमें बताया गया कि जिले के शैरपुर निवासी एक महिला लंबे समय से बीमार चल रही थी और झाड़-फूंक के चक्कर में पडकर अपनी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए अपने 10 वर्षीय मासूम पुत्र की ही बलि दे बैठी। हालांकि अभी तक इस पूरे मामले की किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा पुष्टि नहीं की गई है,और न ही ईन्यूज एमपी द्वारा इस घटना कि पुष्टि कि जा रही है , लेकिन इस बात को लेकर पूरे जिले में चर्चा का माहौल बना हुआ था।

पूरे घटनाक्रम में गौर करे तो कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक की मां की तरफ से अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 979 धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। पूरे मामले में विभिन्न समाचार पत्रों, जन चर्चा व पुलिस एफ आई आर भिन्न-भिन्न प्रतीत हो रही है अतः पूरे मामले में अभी कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है जिसका निष्कर्ष अभी आना शेष है

Share:

Leave a Comment