enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नेशनल अचीवमेंट सर्वे नवम्बर में ,शासकीय हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा के विद्यार्थी होगे शामिल........

नेशनल अचीवमेंट सर्वे नवम्बर में ,शासकीय हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा के विद्यार्थी होगे शामिल........

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि भारत शासन द्वारा शिक्षा में बच्चों के उपलब्धि स्तर का जायजा लने हेतु हाईस्कूल स्तर में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का 12 नवम्बर 2021 को पूरे देश में एक साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 एन.सी.ई.आर.टी. की गाईडलाइन व टूल्स के अनुसार सेम्पल शालाओं में आयोजित होना है। विगत राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे वर्ष 2017 में आयोजित किया गया था। इस सर्वे में प्राप्त उपलब्धि के आधार पर जिलों की रैंकिंग की गई थी। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक, प्रमाणित प्रक्रिया द्वारा फील्ड इन्वेस्टिगेटर द्वरा चयनित सेम्पल शालाओं में भेजकर कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का किया जनो वाला अंकलन है। इसके परिणाम सर्वमान्य होते हैं। सर्वे परिणामों के आधार पर शिक्षा की गुणवत्ता की समीक्षा की जाती है और नीतिगत निर्णय शासन द्वारा लिये जाते हैं। इसके परिणाम के आधार पर लघु अवधि, मध्यावधि एवं दीर्घ अवधि सुधार किये जाते हैं। भविष्य में विद्यालयों और शिक्षकों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक नीतियां और कार्यक्रम तैयार करने हुये विद्यार्थियों के सीखने में सुधार लाने हेतु विद्यार्थियों के सीखने के अधिगमों की प्राप्ति हेतु विद्यार्थियों के लर्निंग गैप्स की पहचान करने हेतु शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट हेतु गुणवत्ता शिक्षा के लिये कार्यक्रम तैयार करने हेतु कक्षा शिक्षण में सहायता करने हेतु आयोजित किया जा रहा है।

 

                  उन्होने बताया कि एन.सी.ई.आर.टी. द्वारा सभी विषयों के लिये लर्निंग आउटकम्स जारी किये गये हैं। इन्ही लर्निंग आउटकम्स पर यह टेस्ट आधारित होगें। परीक्षा के आयोजन  के पूर्व कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को नेशनल अचीवमेंट परीक्षा के पैटर्न से अवगत कराने हेतु दिनांक 11 सितम्बर से 16 सितम्बर 2021 तक हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान विषयों का प्रैक्टिस प्रश्न पत्र विषय शिक्षक हल करते हुये विद्यार्थियों को समझायेगें। द्वितीय प्रैक्टिस 06 अक्टॅबर से 11 अक्टूबर और तृतीय प्रैक्टिस 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कराया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को विस्तृत निर्देश जारी किये हैं।          

Share:

Leave a Comment