सीधी (ईन्यूज एमपी)-कोविड़ वैक्सीनेशन महाअभियान के द्वितीय चरण के सफल आयोजन के लिए आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे सुरक्षित व कारगर उपाय कोविड़ वैक्सीनेशन है। जिले के नागरिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जाने से जिले में कोविड़ के प्रति सुरक्षा कवच बनेगा तो कोविड की तीसरी संभावित लहर से हम सभी की सुरक्षा करेगा। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कोविड़ संक्रमण से बचाव के लिए टीके के दोनो डोज लगे होना आवश्यक है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा 25 एवं 26 अगस्त को कोविड़ वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान में प्रथम डोज के साथ-साथ दूसरे डोज पर भी जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को जिले के 127 केन्द्रों में टीकाकरण किया जाएगा तथा 26 अगस्त को 62 केन्द्रों मे टीकाकरण होगा। 25 अगस्त के लिए 27 हजार डोज तथा 26 अगस्त के लिए 13 हजार डोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 25 अगस्त को दोनो डोज लगाए जाएंगे जबकि 26 अगस्त को दूसरे डोज को प्राथमिकता दी जाएगी। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, स्वयं सेवी संगठनों, गणमान्य एवं प्रबुद्ध नागरिकों के सहयोग से 21 जून से प्रारंभ किए गए टीकाकरण महाअभियान में अपेक्षित सफलता मिली है। द्वितीय चरण मे भी सभी के सहयोग से लक्ष्य की प्राप्ति होगी। कलेक्टर ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि इस अभियान मे सहयोग करें, स्वयं भी टीका लगवाएं तथा दूसरों को भी टीका लगवानें के लिए प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी स्थानों के लिए टीकाकरण हेतु ड्यूटी लगाई गई है तथा लक्ष्यानुसार वैक्सीन का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 4 लाख 72 हजार डोज लगाए जा चुके। प्रथम डोज 4 लाख 21 हजार तथा द्वितीय डोज 51 हजार लगाए गए हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेन्द्र बिहारी दुबे ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। सभी टीके शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप लगाएं जा रहे हैं। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है, निश्चित होकर अपना टीकारण कराएं। पत्रकार वार्ता में जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विकासखण्डवार टीकाकरण की जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉं. दुबे ने बताया कि सीधी जिले मे लक्ष्यानुसार प्रथम डोज 53.4 प्रतिशत तथा द्वितीय डोज 6.5 प्रतिशत लगाया गया है। सीधी शहर में कोविड टीकाकरण प्रथम डोज 119.6 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 29.1 प्रतिशत, विकासखण्ड सेमरिया (गोपद बनास) में प्रथम डोज 44.2 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 3.9 प्रतिशत, रामपुर नैकिन में प्रथम डोज 56.3 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 6.7 प्रतिशत, सिहावल में प्रथम डोज 45.8 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 5.3 प्रतिशत, मझौली में प्रथम डोज 63.7 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 6.3 प्रतिशत तथा कुसमी में प्रथम डोज 37.1 प्रतिशत तथा द्वितीय डोज 4.0 प्रतिशत लगाया जा चुका हैं।