enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-कमिश्नर तथा आईजी ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

सीधी-कमिश्नर तथा आईजी ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी तथा आईजी रीवा जोन उमेश जोगा की उपस्थिति में जिले के राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर एक टीम की तरह कार्य करने के निर्देश दिए गए। आपदा के समय मे एकजुट होकर कार्य करने से लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई जा सकती है तथा किसी भी कठिन चुनौती की मजबूती से सामना किया जा सकता है।
कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि संयुक्त रूप से कार्य करने से हमें अच्छे परिणाम मिलते हैं। विकट परिस्थितियों में आपसी समन्वय से समस्याओं को समाधान सहजता से किया जा सकता है। कमिश्नर ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिले बाढ़ से प्रभावित हैं तथा रीवा संभाग में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में हमें किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी रखनी चाहिए। आगामी कुछ दिनों तक बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट मोड में रहें। अतिवृष्टि से प्रभावित होने वाले स्थानों का चिन्हांकन कर लें तथा पानी निकासी प्रभावित परिवारों को ठहरने, भोजन, राहत के प्रकरणों के संबंध मे त्वरित कार्यवाहियां की जाए। कमिश्नर ने जिलें के बांधो के जल भराव की स्थिति के नियमित समीक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बांध से पानी छोड़ने की स्थिति में प्रभावित होने वाले ग्रामों के लिए बनाई गई कार्ययोजना के तहत कार्यवाही करें। ऐसे ग्रामों के लोगों के ठहरने के लिए भवनों को चिन्हांकन करें, उन्हें सचेत करें तथा पानी छोड़ने के पूर्व उन्हें अनिवार्य रूप से अवगत करायें तथा सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं।
आई जी रीवा जोन श्री जोगा ने कहा कि हम आपसी समन्वय से कार्य करेगें तो लोगों को बेहतर सेवा प्रदान कर पायेगें। आपद के समय में आपसी समन्वय के साथ-साथ कम्यूनिकेशन, पूर्व तैयारी तथा त्वरित प्रतिक्रिया का महत्वपूर्ण योगदान है। लोगों तक तत्काल मदद पहुंचे इस हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। आईजी ने कहा कि समय पर की गई कार्यवाहियों से स्थितियां बिगड़ती नहीं है। बघवार में हुई बस दुर्घटना के समय में प्रशासन द्वारा त्वरित राहत एवं बचाव की कार्यवाही की गई। हमे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयारी रखनी चाहिए। आईजी श्री जोगा ने सभी को कोविड-19 की तीसरी लहर के प्रति भी सचेत किया। उन्होने कहा कि कोरोना का संकट अभी पूरी तरह से नहीं टला है इसलिए शासन द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करें। मास्क लगाकर रखें, हाथों को सेनेटाईज करते रहें तथा दो गज की दूरी का ध्यान रखें। इन निर्देशों के पालन से ही हम और हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा।

कमिश्नर तथा आईजी द्वारा आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखकर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होने निर्देशित किया है कि थानों स्तर तक शांति समिति की बैठकों का आयोजन कर शासन के निर्देशों से अवगत करायें। उन्हीं निर्देशों के अनुरूप सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन करते हुए शांति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये जायें। इसके साथ ही उन्होने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने तथा अफवाहों को फैलाने वाले सरारती तत्वों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह द्वारा महिलाओं से जुड़ें मामलों में पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि सभी थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है इसके माध्यम से विभिन्न विभागों के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर पीडि़त एवं जारूरतमंद महिलाओं को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय एवं तात्कालिक राहत की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। डीआईजी श्री कुशवाह ने माफिया के विरूद्ध संयुक्त रूप से कठोर वैधानिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में राजस्व एवं पुलिस विभाग एक टीम की तरह आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य कर रही है। इससे जमीनी स्तर पर त्वरित कार्यवाही में मदद मिल रही है। गतदिवस जिले में अतिवृष्टि के कारण कई ग्रामों में अप्रिय स्थितियां बन गई थी किन्तु सभी के आपसी समन्वय से लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई जा सकी है। कलेक्टर ने कहा कि आगे भी लोगों को आवश्यक मदद पहुंचाने के लिए एक टीम के रूप में कार्य किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि जिले में अपराधों में नियंत्रण के लिए विभागी समन्वय स्थापित कर आदतन अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाहियां की गई हैं। आदतन अपराधियों को जिला बदर करने के साथ-साथ अंतिम बांड भरने की कार्यवाहियां की गई हैं। इसी प्रकार शासन के निर्देशानुसार संयुक्त टीमों द्वारा भूमाफिया, शराब माफिया, राशन माफिया के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। ये कार्यवाहियां भविष्य में भी सतत रूप से जारी रहेगीं।

बैठक में अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले, समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment