enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-उत्सव के माहौल में आज आयोजित होगा अन्न उत्सव समारोह, जनप्रतिनिधि होगे शामिल.........

सीधी-उत्सव के माहौल में आज आयोजित होगा अन्न उत्सव समारोह, जनप्रतिनिधि होगे शामिल.........

सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिले की सभी 448 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में आज 7 अगस्त को किया जाएगा। कार्यक्रम में 26 हजार हितग्राहियों को योजना अंतर्गत निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चिन्हित हितग्राहियों को ही पहले दिवस खाद्यान्न का वितरण होगा। शेष हितग्राहियों को आगामी दिवसों में खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा वितरण

योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा पारदर्शी तरीके से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह बघवार में, विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल मधुरी, विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम कुसमी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभ्युदय सिंह मड़वास में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगें। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11 बजे वर्चुअल माध्यम से जुडें़गे।

पीले चावल देकर हितग्राहियों को किया आमंत्रित

कार्यक्रम को उत्सव के रूप में आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। चिन्हित हितग्राहियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु पीले चावल देकर, टीका लगाकर आमंत्रित किया गया है। सभी दुकानों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। इसके साथ ही निर्धारित मात्रा में थैले और खाद्यान्न सभी दुकानों में भण्डारित हो गए हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को देखने सुनने की व्यवस्था भी की गई है।

जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूर्ण की गई हैं। सभी 448 दुकानों में एक साथ गरिमामय ढंग से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि स्थानीय मुख्य अतिथि का उद्बोधन एवं कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से होगा। प्रधानमंत्री जी सुबह 11 बजे कार्यक्रम में ऑनलाइन जुडेंगें। मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया जाएगा। कार्यक्रम में अभियान हेतु बनाई गई लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा। इसके पश्चात प्रधानमंत्री जी हितग्राहियों से संवाद करेंगें। कार्यक्रम के अंत में पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment