पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-देश के प्रधानमंत्री मध्म प्रदेश के मुख्यमंत्री ,के मंशानुसार मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव द्वारा जारी पत्र के परिपालन मे जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन पर सीधी जिले के कुसमी एसडीएम आर.के. सिन्हा, तहसीलदार संजय मसराम ,सीईओ एस.एन. द्विवेदी के द्वारा कुसमी तहसील अंतर्गत आने वाले समस्त उचित मूल्य दुकान के सेल्समैनो को निर्देशित किया गया है कि 7अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के परिपेक्ष में अन्न उत्सव मनाया जायेगा इस लिये कुसमी के समस्त उचित मूल्य दुकानों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा,हितग्राहियो को खाद्यान्न झोले में वितरित किया जाएगा और दुकानो मे अन्न उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाना है इस लिये सभी सेल्समैन अपने अपने दुकान की व्यवस्था दुरस्त कर ले,इसके लिये वैठक मे भी अधिकारियो ने खाद्य विभाग के कर्मचारियो को आदेशित किया जा चुका है।वही कुसमी अंतर्गत आने बाले समस्त सेल्समैनो के द्वारा हितग्राहियों को हल्दी युक्त चावल देकर आमंत्रित किया गया है।वही अन्न उत्सव में शामिल होने तथा खाद्यान्न प्राप्त करने की अपील सेल्समैनों के द्वारा की की गई है। बताते चलें कि जिला खाद्य अधिकारी आसुतोष तिवारी ,खाद्य निरीक्षक कुसमी दल प्रताप सिहं के निर्देश पर विपेन्द्र सिहं समित प्रबंधक पोड़ी के द्वारा पोडी समिति अंतर्गत आने वाली 8 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण शुक्रवार को किया गया है।और व्यवस्था का जायजा लेते हुये सेल्समैनो को व्यवस्था दुरस्त करने के कडे निर्देश दिये गये है।समित प्रवंधक के निर्देश पर शुक्रवार को रौहाल सहित अन्य सेल्समैनो के द्वारा हितग्राहियों के घर घर जाकर हल्दी युक्त चावल दिया गया है एवं अन्य उत्सव में शामिल होने का आमत्रंण दिया गया है।समिति प्रवंधक विपेन्द्र सिहं ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुये कहा है कि दुकानो मे पहुंचकर हितग्राही खाद्यान्न प्राप्त करें और कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना सहयोग भी प्रदान करे।उन्होने यह भी कहा है कि उनके समिति के समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर वृक्षारोपण भी अन्न उत्सव के दिन किया जायेगा है।