सीधी (ईन्यूज एमपी) जिले के मझौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परासी में स्थित जल संसाधन विभाग की नहर में 2 लोगों द्वारा अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है, जिसमें बकायदा विभाग द्वारा सीमांकन भी कराया गया जिसमें नहर में अतिक्रमण पाया गया है, इसके बावजूद एसडीओ जल संसाधन विभाग द्वारा अतिक्रमण कर्ताओ से सांठगांठ कर उन्हें सरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है | गौरतलब है कि ग्राम परासी में जल संसाधन विभाग की नहर पर 2 लोगो केशव प्रसाद मिश्रा व महाबली मिश्रा द्वारा अतिक्रमण कर आवासीय भवन निर्माण किए जाने कि शिकायत जल संसाधन विभाग को प्राप्त हुई थी जिसके बाद विभाग द्वारा पटवारी एवं सरपंच को मौके पर भेज कर जांच कराई गई तो 60 मीटर लंबा एवं 15 मीटर चौड़ा अतिक्रमण नहर में पाया गया,एवं मौके पर बकायदा लोगों द्वारा हस्ताक्षर करा कर पंचनामा तैयार किया गया, जिसके बाद विभाग के वरिष्ठ स्तर से एसडीएम मझौली को दिनांक 29.07.21को पत्र लिखकर उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए लेख किया गया था, लेकिन आज दिनांक तक उक्त पत्र वीएन मिश्रा एसडीओ जल संसाधन विभाग दबाकर अपने पास ही रखा गया है, जिसके बदौलत अतिक्रमण अभी भी आबाद है |