सीधी(ईन्यूज एमपी)-आज दिनांक 05.08.2021 को अजाक थाना परिसर सीधी में गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा *"मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना (द्वितीय चरण)"* के अंतर्गत नव निर्मित 8 राजपत्रित अधिकारी आवासगृह 12 अराजपत्रित अधिकारी आवासगृह एवं 48 आरक्षक आवासगृह कुल 68 आवासगृह का वर्चुअल लोकार्पण किया गया । समारोह में विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गायत्री तिवारी, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ नीरज नामदेव, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा, परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी, सीएमओ नगर पालिका सुश्री कमला कोल, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी चन्द्र मोहन गुप्ता ,बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड0 बृजेन्द्र सिंह, होम गार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एल बी कोल , रक्षित निरीक्षक डा वंदना सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा, थाना प्रभारी यातायात कल्याणी पाल, थाना प्रभारी जमोडी शेषमणि मिश्रा तथा पुलिस स्टाफ एवं जिला सीधी के गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में माननीय गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा जिले के पुलिस आवास का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। वर्चुअल लोकार्पण के पश्चात माननीय विधायक महोदय सीधी द्वारा लोकार्पण शिला का उद्घाटन किया गया । लोकार्पण उपरांत अपने संबोधन में विधायक महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज में पुलिस का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है एवं नवीन भवन तथा नवीन वातावरण के सकारात्मक परिणाम निकाल कर सामने आएंगे। पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी ने कहा कि नवीन आवास सर्व सुविधा युक्त एक स्वच्छ वातावरण में है। जब एक पुलिस कर्मी स्वच्छ एवं अच्छे वातावरण में निवास करता है तो उसी प्रकार उसकी कार्यप्रणाली भी हो जाती है। नवीन आवास से सीधी पुलिस की आवासीय समस्या का काफी हद तक निराकरण हो जाएगा जिससे पुलिस को अपना कर्तव्य संपादन हेतु सुगमता होगी। इसी क्रम में कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले ने कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।