enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के सात रोजगार सहायको की संविदा समाप्त, GRS संघ देगा सामूहिक स्तीफा : रोशन

सीधी के सात रोजगार सहायको की संविदा समाप्त, GRS संघ देगा सामूहिक स्तीफा : रोशन

सीधी(ईन्यूज एमपी)- एक ओर जहां पूरे प्रदेश में संयुक्त कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर विगत 16 दिवस से हड़ताल पर अड़ा हुआ है, वही सीधी जिले में कलेक्टर रविंद्र चौधरी द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए अनियमितताओं के आरोप के चलते सीधी जिले अंतर्गत आने वाले विभिन्न जनपदों के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में पदस्थ सात रोजगार सहायको व एक सहायक लेखा अधिकारी की संविदा समाप्त कर दी गई है। जिसके बाद रोजगार सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह परमार द्वारा कहा गया है, कि सीधी जिले के सभी रोजगार सहायक सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी राहुल नामदेव धोटे के प्रतिवेदन पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा अनियमितता के आरोप पर जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत लुरघुटी के रोजगार सहायक दिलीप कुमार सोंधिया, ग्राम पंचायत भदौरा के रोजगार सहायक शत्रुघ्न जयसवाल, जनपद पंचायत सीधी के ग्राम पंचायत गाड़ा लोलर सिंह के रोजगार सहायक ओमप्रकाश सिंह, चौफाल कोठार के रोजगार सहायक नीरज प्रसाद रजक, जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत जमुआर के रोजगार सहायक धर्मेंद्र पांडे, व जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत बडखरा 740 के रोजगार सहायक अरुण कुमार सिंह व ग्राम पंचायत भितरी के रोजगार सहायक अशोक यादव समेत जनपद पंचायत कुसमी के सहायक लेखा अधिकारी जागेश्वर झारिया की संविदा समाप्त कर दी गई है। गौरतलब है कि इन सभी के विरुद्ध अनियमितता, शासकीय दायित्व में लापरवाही व शासकीय राशि के दुरुपयोग की शिकायतें प्राप्त हुई थी जिस पर जांच प्रतिवेदन तैयार कर शिकायतें सही पाए जाने पर उनके विरुद्ध संविदा समाप्त करने की कार्यवाही की गई है।

सीधी जिले में की गई इस कार्यवाही से रोजगार सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह परमार द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया है कि सीधी जिले के सभी रोजगार सहायक सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।

Share:

Leave a Comment