enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *मझौली में 11 अगस्त को सामाजिक संगठनों की होगी किसान संसद*

*मझौली में 11 अगस्त को सामाजिक संगठनों की होगी किसान संसद*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) अभिलाष तिवारी: --तहसील मझौली में सामाजिक संगठन एकता परिषद व टोंको-रोको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा एवं विभिन्न सामाजिक एवं किसान संगठनों के संयुक्त आयोजन में "किसान संसद" का आयोजन 11 अगस्त 2021 को दोपहर 11 बजे से सायं 4 बजे तक तहसील कार्यालय के पीछे ग्राउंड में आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है जिसमें किसान एवं ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं, विसंगतियों एवं आवश्यकता जैसे बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।
किसान संसद के मुख्य बिंदु --
नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत अधिग्रहित भूमि में अगर 5 वर्ष तक कोई भी निर्माण कार्य जिस हेतु भूमि अधिग्रहित की गई है नहीं किया गया तो वह जमीन किसान की हो जाएगी इसलिए ग्राम भुमका एवं मूसामुड़ी में अधिग्रहित की गई भूमियों में किसानों को भूमिस्वामी अभिलेख में दर्ज किए जाने, गुलाब सागर बांध में अधिग्रहित की गई भूमियों में 7 ग्राम के किसानों को मुआवजा भुगतान नहीं हो रहा है जिसे सीघ्र कराया जाने,वास स्थान दखलकार अधिनियम के तहत जारी किए गए पट्टे को खसरा में दर्ज नहीं किया जा रहा है जिसे दर्ज करने एवं पात्र लोगों को उसी अधिनियम के तहत शिविर लगाकर पट्टा प्रदान करने,वन सीमा में एवं राजस्व सीमा में पीढ़ियों से आवाद एवं काविज लोगों को वन अधिकार के तहत पट्टा एवं कब्जा दिलाए जाने,ग्राम पंचायत भुमका के ग्राम मूसामुड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में लगाई गई रोक को हटाकर दूसरी किस्त जारी कराए जाने ,क्षेत्र में मनमानी तौर पर बिजली की कटौती की जा रही है जिससे आम नागरिक एवं किसान प्रभावित हो रहे हैं जिस पर तत्काल रोक लगाने,किसान सम्मान निधि के तहत पात्र लोग लाभ से वंचित है योजना का लाभ दिलाए जाने, मनरेगा योजना के तहत दैनिक मजदूरी बढ़ाई जाने, सीधी- व्योहारी मेन रोड में रेत परिवहन कर रहे ओवर लोड वाहनों के कारण सड़क टूट रही है ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने, ग्राम नेबूहा के दुर्जन टोला में खंड प्रशासन मझौली के द्वारा बेघर कर जमीन से बेदखल करने एवं सहयोग करने का आश्वासन देने के बाद भी कोई सहयोग ना किए जाने पर पीड़ित आदिवासी परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने,संजय टाइगर रिजर्व अंतर्गत आबाद ग्रामों को मनमानी तौर पर विस्थापित किए जाने 2 से 3 वर्ष पूर्व से गरीबी रेखा में सूचीबद्ध लोगों को खाद्यान पात्रता पर्ची नहीं जारी हुई है जिसे जारी कराने,न्यायालय के आदेश होने के बादजूद पटवारियों द्वारा खसरा में इस्तलावी करने एवं नक्शा तरमीम में हीला हवाली करने एवं ऋण पुस्तिका जारी करने में देरी करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा एवं संवाद किया जाएगा। आयोजन के बारे में अनुमति प्रदान करने के लिए कार्यालय उपखण्ड अधिकारी मझौली में आवेदन पेश किया गया है।जिसकी प्रतिलिपि
कलेक्टर जिला सीधी, पुलिस थाना मझौली जिला सीधी, तहसीलदार तहसील मझौली जिला सीधी को भेजी गई है।आवेदन पेश करने वालों में
सरोज सिंह जिला समन्वयक एकता परिषद जिला सीधी, रामनरेश कुशवाहा सामाजिक कार्यकर्ता, रंगदेव कुशवाहा सामाजिक कार्यकर्ता।

Share:

Leave a Comment