पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) अभिलाष तिवारी:- सीधी जिले के कुसमी जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह परियोजना कार्यालय कुसमी पहुंचकर गर्भवती महिलाओं का गोद भराई करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आशिर्वाद दिया है।मंगलवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के तीसरे दिन का परियोजना अधिकारी अनुसुइया वाजवेयी के द्वारा गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जहां स्वाति पनिका ,सपना पनिका, शकुंतला ,रामबाई निशा सिंह का गोद भराई कार्यक्रम जनपद अध्यक्ष के द्वारा किया गया है।वही परियोजना अधिकारी ने बताया की मां का पहला दूध बच्चे को पिलाना अनिवार्य होता है,पहला दूध टीका का काम करता है,रोग प्रतिरोधक क्षमता बढता है। साथ ही कार्यक्रम मे परियोजना अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि कुसमी परियोजना के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में स्तनपान सप्ताह का जन जागरूकता अभियान, रैली का आयोजन ,दीवार लेखन, वृक्षारोपण ,गोद भराई का कार्यक्रम जोरो से आगनवाडी कार्यकर्ताओ सहायकाओ एवं सेक्टर परिवक्षक द्वारा किया जा रहा है।कार्क्रम में उपस्थित अनुसुइया बाजपेई के साथ संध्या रावत शिक्षिका अमगांव सूर्य कुमार त्रिपाठी लिपिक,कमलभान साकेत ,मान कुमारी पनाडिया, माया गिरी गोस्वामी ,सपना दहिया ,श्रद्धा बागड़े के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता उमादेवी सविता ,इंद्रनिया ,कलावती शुखरनिया,रामकली विजयलक्ष्मी उपस्थित थी।