सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सीधी जिले में टीकाकरण महा-अभियान 21 जून से प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में महा-अभियान के तहत् लगातार लक्ष्य से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में सोमवार को 52 केन्द्रों पर 10 हजार वैक्सीनेशन के लक्ष्य के विरूद्ध 13 हजार 296 व्यक्तियों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई है। विकासखण्ड रामपुरनैकिन के सीएचसी रामपुर टीकाकरण केंद्र में सर्वाधिक 584 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे ने जानकारी देकर बताया कि देश एवं प्रदेश साथ ही सीधी जिले में भी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य जारी है। जिले में अब तक उक्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को 3 लाख 62 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुका है। 3 लाख 21 हजार व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 41 हजार से अधिक लोगों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण महा-अभियान में जिले व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत मझिगांव में 333, रामपुर स्कूल में 584, सीएचसी चुरहट में 490, पोंड़ी में 204, पटना में 130, रैदुअरिया में 322, गोपालपुर में 250, कुशमहर में 80, मोहनिया में 310, छिरौंही में 71, डिठौरा में 314, मोहनी में 318, सांड़ा में 300, गुजरेड में 524, बोकरो में 172, विकासखण्ड मझौली अंतर्गत एसएचसी जोगीपहा में 80, सीएचसी मझौली में 26, पीएचसी खडौरा में 260, पीएचसी मड़वास में 62, पथरौला में 65, छूही में 73, सरेहा में 48, पोंड़ी में 89, पीएचसी ताला में 47, चमराडोल में 43, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत मेढरा में 47, आमगांव में 60, भदौरा में 90, उमरिया में 273, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत कोरौली कला में 371, दुअरा में 557, कुशियारी में 411, मझरेठी कोठार में 360, ददरी कला में 440, चंदवाही में 357, विकासखण्ड गोपद बनास (सेमरिया) अंतर्गत पंचायत भवन देवगढ़ में 270, पंचायत भवन कोठार में 277, हायर सेकेण्डरी टिकट कला में 208, पंचायत भवन बघवारी में 330, पंचायत भवन उडैषा में 330, एसएचसी चौफाल में 323, हायर सेकेण्डरी स्कूल उपनी में 350, कन्या आश्रम पड़खुरी में 232, पंचायत भवन कुबरी में 295, पंचायत भवन बरमबाबा में 328, पंचायत भवन डोल कोठार में 185, पंचायत भवन भेलकी में 316, पंचायत भवन पटेहरा खुर्द में 300, प्राथमिक स्कूल पांठ में 157, सीधी शहर अंतर्गत रोली मेमोरियल में 466 संजय गांधी कॉलेज सीधी में 578 एवं जिला आयुर्वेद अस्पताल में 290 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।