enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भजन संध्या का आयोजन कर वृद्ध आश्रम में मनाया जाएगा श्रावण मास*

*भजन संध्या का आयोजन कर वृद्ध आश्रम में मनाया जाएगा श्रावण मास*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- जिले के मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम ताला में 3 वर्ष पूर्व से संचालित कैलाश स्वर्ण वृद्ध आश्रम में श्रावण मास के प्रारंभ होते ही नियमित भजन संध्या का आयोजन हो रहा है जो पूरे माह भर चलेगा।वृद्ध आश्रम के संचालक शिवा मणि तिवारी ने बताया कि चूँकि श्रावण माह भगवान शिव के पूजा व भक्ति का पवित्र महीना होता है इसलिए आश्रम में रहवासी वृद्धजन जो काफी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और भगवान शंकर के भजन कीर्तन में काफी आस्था रखते हैं इसलिए उनके भावनाओं को सर्वोपरि मानते हुए वृद्ध आश्रम समिति ने यह तय किया है कि समिति के उपाध्यक्ष राम सिया बैस के संयोजन में भजन संध्या का कार्यक्रम श्रावण माह तक सायं 4 बजे से 7 बजे तक लगातार चलेगा जिसमें भजन के साथ-साथ स्थानीय लोक संगीत एवं समसामयिक विकास गीतों की भी प्रस्तुति दी जाती है।कार्यक्रम में वृद्ध आश्रम के रहवासियों के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी आकर शामिल होते हैं और भजन कीर्तन में भाव भक्ति के साथ संगीत टीम में सहयोगी बनकर सामूहिक रूप से गायन करते हैं जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है और उसी का अनुसरण करते हुए अन्य ग्राम के युवाओं द्वारा भी इसी तरह भजन संध्या की कमेटी बनाकर शिव भक्ति से संबंधित भजन गायन करते हैं जिनके लिए बृद्ध आश्रम के भजन संध्या का कार्यक्रम उदाहरण बना है। ऐसे आयोजनों से जहां समाज में समरसता बढ़ती है वही लोगों में अच्छे आचार विचार पैदा होते हैं जो समाज के लिए बहुत ही जरूरी व उपयोगी है। संगीत टीम में दिलीप दीक्षित, निर्मला तिवारी, अभिषेक दीक्षित एवं विवेक दीक्षित द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाती है।

Share:

Leave a Comment