भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सावन का पावन माह चल रहा है ऐसे मे भगवान शिव जी का विशेष पूजा अर्चना किया जाता है, और इस सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शंकर का दर्शन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, ऐसे में हर व्यक्ति जो हर साल बोल बंम एवं बडे बडे मंदिरों में जाया करते थे, वो इस साल कोरोना वायरस के चलते हर जगह के मंदिर बंद हैं, ऐसे में हर शिवभक्त अपने अपने गांव में ही स्थानीय प्रसिद्ध मंदिर या देवस्थल पर जाकर विधि पूर्वक परिवार सहित लोगों ने पूजा अर्चना की और लोगों ने अपनी खुशहाली एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की, आपको बता दें कि भुईमाड मे जो दुल्ही पोखरी पर जो शंकर जी विराजमान हैं, वो बहुत ही दिनों से पूजा पाठ की जाती रही हैं, स्थानीय मान्यता है कि लोग जो भी मन्नत मांगते हैं वो अवश्य ही पूरी होती है, कई साल तो गांव में जब पानी नहीं गिरता था तब गांव के लोग वहीं पर बैठ कर कीर्तन भजन करने से क्षेत्र मे बारिश भी हुई है, इसी के साथ बहुत से किस्से हैं, सावन के दूसरे सोमवार को क्षेत्र के लोग सुबह से ही लोगों का दर्शन करने वालें लगातार आते रहे हैं और दर्शन करते रहे है।, साथ ही बच्चे भी पहुंचे, तो वहीं सावन के पहले सोमवार को भी दर्शन के लिए शिवभक्त भी पहुंचे हुए थे।