पथरौला/सीधी पत्रिका:- कुसमी महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुसुइया बाजपेई के निर्देश एवं शासन की गाइड लाइन अनुसार समस्त आंगनवाड़ी केंद्र अंतर्गत गांवो मे डोर टू डोर विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में समस्त सेक्टर पर्यवेक्षकों को परियोजना अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्र की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ से मिलकर विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम को सफल बनावे। देखा जा रहा है कि परियोजना कुसमी के केन्द्रो मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओं के द्वारा स्तनपान सप्ताह का आयोजन कर गर्भवती एव़ं धात्री माताओं को समझाइस दी जा रही है । ग्रामीण महिलाओ/ पुरुषों एवं किशोरियों के बीच स्तनपान चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।एवं स्तनपान सम्बन्धी विशेष जानकारी दी जा रही है।जन्म के तुरंत बाद 1 घंटे के भीतर शिशु को स्तनपान कराया जाए क्योंकि जन्म के तुरंत बाद मां का पहला गाढ़ा पीला दूध शिशु के लिए अमृत समान होता है एवं मां का दूध शिशु के लिए संपूर्ण सर्वोत्तम आहार है ,ये नवजात शिशु का पहला टीकाकरण है , विषय पर चर्चा की गई साथ ही गर्भवती एवं धात्री माताओं का पोषण एवं स्वास्थ्य की जानकारी सेक्टर परिवेक्षको के द्वारा जा रही है।जीवन चक्र के प्रथम 1000 दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है इन दिनों विशेष देखभाल की आवश्यकता है। कुसमी पोडी ,गोतरा, भुइमाड, लुरघुटी,मेडरा, उमरिया के सेक्टरो में स्तन पान कार्यक्रम सोमवार को चलाया गया ,सेक्टर परिवेक्षक मान कुमारी पनाडिया, माया गिरी ,सपना दहिया ,श्रद्धा वागडे ,शुभावान ,गिर्जा चढ़ार के द्वारा सोमवार को अपने सेक्टर मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया है।