पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) अभिलाष तिवारी :- जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही मुशलाधार बारिश के कारण जहां ग्रामीण अंचलों के छोटे छोटे नदी नाले उफान पर है और बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं इस बारिश ने कुछ ग्रामीणों का आशियाना ही उजाड़ दिया है। ऐसा ही एक मामला आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत बस्तुआ का प्रकाश में आया है। जहां लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण मिट्टी से बनी दीवारों को धूप नहीं मिलने के कारण खपरैल मकान धराशाई हो गए हैं। बताया गया कि बीती रात को राम नगीना यादव पिता लल्ला यादव, रामकुमार सिंह पिता महिपाल सिंह, रामराज सिंह पिता रुचकुन यादव दादूलाल यादव पिता बब्बू यादव सभी निवासी ग्राम पंचायत बस्तुआ के खपरैल मकान भर-भरा कर गिर गए। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। किन्तु घर में रखे बर्तन आदि छतिग्रस्त हो गए हैं। पीड़ित परिवार के द्वारा छतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है।