सीधी (ईन्यूज एमपी)-सेमरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण तो हो गया है लेकिन शौचालय का नहीं खुलता ताला लोगों को नहीं मिलता शौचालय का लाभ बाहर जाने को ग्रामीण मजबूर ।वही स्वच्छता भारत अभियान के तहत प्रदेश सरकार की तरफ से जिले भर के ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालयो को निर्माण कराया गया है। कुछ पंचायतों को छोड़ दें तो बाकी के पंचायतों में लगभग शौचालय का निर्माण हो गया है। वही सेमरिया क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालय बन कर तैयार भी हो गए है,उसमें अधिकांश शौचालय हैंडओंवर नही होने से ताला लटक रहा है।तो वही देखभाल न होने के अभाव में शौचालय बेकार हो रहे है। गावों में खुले में शौचमुक्त रखने के लिए जरूरतमंद व्यक्तिगत शौचालय देने के साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों एक एक सामुदायिक शौचालय दिया गया है ,पर लोगों को शौचालय का लाभ नहीं मिल सका ,वही ग्रामीणों में तो चर्चा यह भी है कि सार्वजनिक शौचालय निर्माण जगह एवं स्थान आबादी के हिसाब से ना होकर कहीं एकांत कर दिया गया जहां उपयोग ना के बराबर है कहीं ना कहीं पंचायत कर्मियों द्वारा जगह चुनने में कोताही ही बराती गई है ।अब वर्तमान समय में शौचालय तो तैयार हो गया लेकिन ताला किस कारण से नहीं खुल रहा है यह तो पंचायत कर्मी एवं प्रशासनिक स्तर के अधिकारी ही जाने बरहाल खबर लिखे जाने तक सेमरिया क्षेत्र के कई पंचायतों का सार्वजनिक शौचालय में ताला लटकता देखा गया है।