सीधी(ईन्यूज एमपी)- विश्व बाघ दिवस पर राष्ट्रीय व्याघ्र प्राधिकरण नई दिल्ली ने संजय टाईगर रिजर्व सीधी के वन रक्षक बाबू नंदन सिंह गोंड़ को वन, वन्य प्राणी संरक्षण एवं वनवासियों से सामाजिक सरोकार बनाने में उत्कृष्ट कार्य के लिये सर्वश्रेष्ठ बाघ रक्षक के खिताब से नवाजा गया है। मुख्य वन संरक्षक एवं संजय टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक वाय.पी.सिंह ने बताया कि इस वर्ष देश के 51 टाईगर रिजर्व में से 5 उत्कृष्ट वन कर्मियों को पुरस्कृत किया गया है। श्री बाबू नंदन सिंह टाईगर रिजर्व के सेंट्रल जोन में मध्य प्रदेश के इकलौते वन कर्मी हैं तथा संजय टाईगर रिजर्व सीधी को पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तिशः राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिला है। श्री बाबू नंदन सिंह गोंड़ की इस उपलब्धि पर संजय टाईगर रिजर्व परिवार सहित जिले व मध्य प्रदेश के वन्य प्राणियों के संरक्षण में लगे कर्मियों व वन्य प्राणी प्रेमी गौरान्वित हैं। विजय सिंह सीधी