enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *जिला चिकित्सालय सीधी में 5 अगस्त को विशाल पुरुष नसबंदी शिविर*

*जिला चिकित्सालय सीधी में 5 अगस्त को विशाल पुरुष नसबंदी शिविर*

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बी.एल. मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु पुरुषों की भागीदारी बढ़ाई जाने तथा जनसंख्या वृद्धि दर के नियंत्रण हेतु कलेक्टर सीधी के मार्गदर्शन में दिनांक 5 अगस्त 2021 को एक दिवसीय बृहद पुरुष नसबंदी शिविर जिला चिकित्सालय सीधी में कुशल एनएसवी सर्जनों के द्वारा आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है। एनएसवी पद्धति से पुरुष नसबंदी मात्र 5 मिनट का ऑपरेशन होता है यह आपरेशन बिना चीरा, बिना टांका के दर्द रहित होता है। लोगों में भ्रांतियां हैं कि नसबंदी से कमजोरी, कामोत्तेजना में कमी आती है यह पूर्णतया मिथक है नसबंदी ऑपरेशन से केवल शुक्रवाहिनी को अवरुद्ध कर दिया जाता है जिससे गर्भ नहीं ठहरता।पुरुष नसबंदी हेतु ऐसे पुरुष जिनकी कम से कम एक संतान 5 वर्ष की हो नसबंदी ऑपरेशन के लिए शिविरों में पहुंचकर नसबंदी ऑपरेशन कराएं ऑपरेशन पश्चात तुरंत हितग्राही को ₹3000 व प्रेरक को ₹400 भुगतान किया जाएगा। प्रेरक कोई भी व्यक्ति जो कि सरकारी गैर सरकारी अन्य अथवा स्वयं हितग्राही भी हो सकता है। नसबंदी उपरांत हितग्राही को कुछ सावधानी रखनी चाहिए उसे तीन दिवस तक लगोट का उपयोग करना चाहिए, नसबंदी स्थान पर टेप चिपका रहने दें, खुजली ना करें, नसबंदी स्थान को गिला ना करें दो दिवस तक भारी व थकाने वाली काम ना करें 1 सप्ताह तक साइकिल ना चलाएं। कलेक्टर सीधी तथा मुुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सीधी द्वारा सभी जन मानस अनुरोध किया गया है कि इस अवसर का लाभ उठाएं एवं अपने परिवार को सीमित कर सुखी बनावे।

Share:

Leave a Comment