enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना अंतर्गत सीधी में 11 को मिले नियुक्ति पत्र......

सीधी- कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना अंतर्गत सीधी में 11 को मिले नियुक्ति पत्र......

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोविड-19 महामारी के कारण पूरे विश्व में अप्रिय स्थितियां बनी तथा इसके प्रभाव से देश और प्रदेश भी अछूता नहीं रहा। प्रदेश के कई शासकीय सेवक भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इस कारण कुछ शासकीय सेवकों की मृत्यु भी हुयी है। इस पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मई में कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना प्रारंम्भ की गई है।
इस योजना के माध्यम से राज्य शासन द्वारा उसके नियोजन में कार्यरत समस्त नियमिति, स्थाई कर्मी, कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ, संविदा, कलेक्टर दर, आउससोर्स, मानदेय के रूप में कार्यरत शासकीय सेवक एवं सेवायुक्तों के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा नियमित रूप से समीक्षा कर निर्धारित समय-सीमा में नियुक्ति के निर्देश दिए गए। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया गया है। इससे प्रक्रिया का सरलीकरण हुआ तथा नियमित मानीटरिंग भी संभव हुई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की सतत मॉनीटरिंग से आज वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में 454 अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। सीधी में 11 व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र प्रदाय किए गए। शिक्ष विभाग में 6 तथा पिछड़ा वर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ई-गवर्नेस एवं महान नहर में एक-एक व्यक्तियों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है।
कार्यक्रम में एन.आई.सी. कक्ष सीधी से कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे सहित योजना से लाभान्वित अभ्यर्थी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment