enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सोमेश्वर सिंह की पुस्तक “जो जिया और भोगा” के लोकार्पण में राहुल व केदार हुये शरीक ....

सोमेश्वर सिंह की पुस्तक “जो जिया और भोगा” के लोकार्पण में राहुल व केदार हुये शरीक ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह एवं सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल ने कल वैष्णवी गार्डेन में पत्रकार/अधिवक्ता सोमेश्वर सिंह द्वारा संस्मरण पुस्तक “जो जिया और भोगा” का लोकार्पण किया। समारोह का आयोजन प्रगतिशील लेखक संघ सीधी द्वारा किया गया था।
इस अवसर श्री राहुल भैया ने कहाकि मैंने तो पुस्तक अभी पढ़ी नहीं है। किन्तु डॉ. सेवाराम त्रिपाठी, डॉ. लहरी सिंह ने जो पुस्तक के बारे में कहा उसपर मैं इतना ही कह सकता हूं कि सोमेश्वर सिंह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। लेकिन वे जिस तरह हम सबके बीच साधारण व्यक्ति की तरह रहते हैं उससे उनके भीतर छुपी असाधारण प्रतिभा हम देर से पहचान पाये। वे हमारे पारिवारिक सदस्य हैं जो एक गहरी विचारधारा के व्यक्ति हैं।
गंगा जामुनी संस्कृति पर सीधी विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि सीधी में राजनैतिक कटुता कभी नहीं रही है। ऐसा कभी भी नहीं हुआ है कि मेरे यहां खुशी या गमी रही हो तो राहुल भैया न आयें हों या उनके यहां मैं न गया हूं। राजनीति अपनी जगह है और सामाजिकता अपनी जगह। उन्होंने संस्मरण लेखक सोमेश्वर सिंह व संपादक विजय सिंह के बारे में कहाकि वह हमारे स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं। मुझे उनकी पुस्तक का लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला, मुझे गौरव व फक्र है।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार लहरी सिंह, चिंतक आलोचक डॉ. सेवाराम त्रिपाठी और प्रगतिशील लेखक संघ सीधी के अध्यक्ष डॉ. अनिलसिंह ने भी संबोधित करते हुये लोकार्पित पुस्तक “जो जिया और भोगा” में लेखक की बेबाक शैली की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राज करण शुक्ल “राज” ने किया व आभार डॉ. शिव शंकर मिश्र सरस ने व्यक्त किया। आयोजन में सीधी सहित सिंगरौली, रीवा, सतना के साहित्यकार व पत्रकार शरीक हुये। सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों सहित गणमान्य नागरिकों, अधिवक्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Share:

Leave a Comment