enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में जारी है टीकाकरण,शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं को लगेगी वैक्सीन......

सीधी जिले में जारी है टीकाकरण,शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं को लगेगी वैक्सीन......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में सीधी जिले में टीकाकरण महा-अभियान 21 जून से प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चैधरी के मार्गदर्शन में महा-अभियान के तहत् लगातार लक्ष्य से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले में बुधवार को 40 केन्द्रों पर 6 हजार वैक्सीनेशन के लक्ष्य के विरूद्ध 7 हजार 429 व्यक्तियों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई गई है। सीधी शहर के संजय गांधी कालेज टीकाकरण केंद्र में सर्वाधिक 619 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेंद्र बिहारी दुबे ने जानकारी देकर बताया कि देश एवं प्रदेश साथ ही सीधी जिले में भी में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कार्य जारी है। जिले में अब तक उक्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को 3 लाख 32 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुका है। दो लाख 94 हजार व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 38 हजार से अधिक लोगों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण महा-अभियान में जिले व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को विकासखण्ड रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पीएचसी बघवार में 20, सीएचसी रामपुर में 308, सीएचसी चुरहट में 276, सीएचसी पोस्ता में 57, पीएचसी खड्डी में 209, पीएचसी हनुमानगढ़ में 100, एसएचसी अमिलई में 104, पीएचसी धनहा में 107, पीएचसी बड़खरा में 61, एसएचसी ममदर में 63, विकासखण्ड मझौली अंतर्गत सीएचसी मझौली में 230, एसएचसी नेबूहा में 11, पीएचसी मड़वास में 59, एसएचसी जोवा में 54, एसएचसी मड़वास में 201, एसएचसी गजरी में 181, विकासखण्ड कुसमी अंतर्गत सीएचसी कुसमी में 210, सीएचसी लुरघुटी में 38, एसएचसी गोतरा में 10, पीएचसी पोड़ी में 50, पीएचसी भुईमाड़ में 16, विकाखण्ड गोपद बनास (सेमरिया) अंतर्गत सीएचसी सेमरिया में 66, सीएचसी चैफाल में 18, पीएचसी बंजारी में 122, एसएचसी कुस्परी में 241, एसएचसी धुम्मा में 330, एसएचसी कुकुड़ीझर में 440, सीएचसी कोचिला में 300, एसएचसी मधुरी पवाई में 306, एसएचसी गांधीग्राम में 109, एसएचसी पटपरा में 103, विकासखण्ड सिहावल अंतर्गत पीएचसी अमरपुर में 313, एसएचसी कुचवाही में 198, पीएचसी अमिलिया में 309, सीएचसी सिहावल में 374, पीएचसी सुपेला में 326, एसएचसी पहाड़ी उत्तर में 165, सीधी शहर अंतर्गत रोली मेमोरियल ट्रस्ट पडैनिया में 555, संजय गांधी कालेज में 619 एवं जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में 170 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

गुरुवार को 10 हजार से अधिक व्यक्तियों को लगी वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को जिले में 45 वेक्सीन सेंटर पर टीकाकरण हुआ तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 10 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कुछ केन्द्रों में देर शाम तक टीकाकरण जारी था।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नागेन्द्र बिहारी दुबे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में गर्भवती महिलाओं का कोविड वैक्सिनेशन प्रारम्भ हो चुका है। मंगलवार एवं शुक्रवार को जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्भवती महिलाओं का कोविड वैक्सिनेशन किया जाएगा। प्रति मंगलवार और शुक्रवार को बच्चों और गर्भवती माताओं का टीकाकरण होने से आमजन को कोविड वेक्सीन नहीं लगाई जायेगी। अतः आमजन मंगलवार एवं शुक्रवार को सेंटर पर न जाएं और असुविधा से बचें।

Share:

Leave a Comment